UP Politics: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हुए योगी सरकार को घेरा है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट कर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाया है. अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, "भाजपा राज में ज़िम्मेदारी सिर्फ़ कंधों को ही नहीं, हाथों को भी उठानी पड़ती है. कुछ सालों पहले उप्र में एंबुलेंस भी चला करती थी."
दरअसल, फिरोजाबाद सरकारी मेडिकल कॉलेज का एक वीडियो सपा प्रमुख ने अपने एक्स हैंडल पर साझा किया है, जिसमें एक व्यक्ति मरीज को अपने कंधे पर लादकर अस्पताल के वार्ड तक ले जाता दिखाई दे रहा है. सपा प्रमुख ने यह वीडियो शेयर कर न सिर्फ प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि योगी सरकार को भी निशाने पर लिया है और समाजवादी पार्टी सरकार के कार्यकाल की बढ़ाई की. सपा प्रमुख ने लिखा, कुछ सालों पहले उत्तर प्रदेश में एंबुलेंसे भी हुआ करती थी.
ट्रैफिक जाम में फंसी एंबुलेंस
जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जहां ट्रॉमा सेंटर जाने वाले रास्ते पर भीषण जाम लगा हुआ था. इस वजह से चार से ज्यादा एंबुलेंस जाम में फंसे हुए थे. एंबुलेंस में इसमें सवार परिजन पीड़ित मरीज की हालत देखकर चिंतित थे. हालांकि इन एम्बुलेंस की आवाज किसी ट्रैफिक पुलिसकर्मी के कानों तक नहीं पहुंचीं. लगभग आधे घंटे से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद सायरन बजाती एंबुलेंस के भीतर से एक घायल बच्चे को गोदी में लिए परिजनों ने ट्रॉमा सेंटर की ओर दौड़ लगा दी.
अब इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वायरल वीडियो ने फिरोजाबाद की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था और बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था की कलई खोलकर रख दी है. इस घटना के बाद फिरोजाबाद जिला अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की स्थिति पर सवाल उठने लगे हैं.
ये भी पढ़ें: यूपी में देर रात दो IPS अफसरों का तबादला, DIG वैभव कृष्ण को प्रयागराज महाकुंभ की जिम्मेदारी