दीपावली के दिन नेताजी की समाधि पर पहुंचे अखिलेश, चाचा और सैफई के लोगों के साथ मौजूद थे परिवार के ये लोग
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) अपने पिता मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की समाधी स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने दीपावली (Diwali 2022) के दिन पहुंचे थे.
UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) दीपावली (Diwali 2022) के दिन पिता मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की समाधि स्थल पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सैफई (Saifai) स्थित नेताजी की समाधि स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. अखिलेश यादव के साथ इस दौरान परिवार के भी कई लोग मौजूद रहे. वहीं समाधि स्थल पर नेताजी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने सैफई के भी लोग पहुंचे. इस दौरान राम गोपाल यादव भी मौजूद रहे.
दरअसल, सोमवार को देशभर में दीपावली का त्योहार मनाया गया. वहीं इस दिन अखिलेश यादव अपने पिता मुलायम सिंह यादव के समाधि स्थल पर पहुंचे. वहां उन्होंने पिता को श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस दौरान परिवार के सदस्यों में सपा प्रमुख के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव और नेताजी के भतीजे अंशुल यादव मौजूद रहे. इसके अलावा परिवार से तेज प्रताप यादव भी मौजूद रहे. इन्होंने भी नेताजी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
वहीं सपा ने ट्वीट कर लिखा, "दीपोत्सव में दीप प्रज्वलन करते समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अखिलेश यादव व राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव."
सैफई के लोग भी रहे मौजूद
इसके अलावा सैफई के गांव के लोग भी वहां मौजूद रहे. गांव के लोगों ने भी नेताजी की समाधि पर दीप जलाकर उन्हें दीपावली के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की. मुलायम सिंह यादव का देहांत बीते 10 अक्टूबर को गुरुग्राम के मेदांत अस्पताल में हुआ था. जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार सैफई के मेला ग्राउंड में किया गया था. यहीं उनका समाधि स्थल भी है.
इसके अलावा समाजवादी पार्टी ने अपने ट्वीट पर एक तस्वीर भी शेयर की. जिसमें दीप जलाकर 'नेताजी अमर रहें' लिखा हुआ है. इसके अलावा भगवान कृष्ण की तस्वीर भी दिखाई दे रही है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए सपा ने लिखा, "नेताजी अमर रहें." बता दें कि बीते 21 अक्टूबर को नेताजी का 'शांति हवन' हुआ था. हालांकि इसके बाद भी सैफई में कई लोग नेताजी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे रहे हैं. इसी क्रम में 23 अक्टूबर को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी नेताजी को श्रद्धांजलि देने सैफई पहुंचे थे.