Akhilesh Yadav React on Arvind Kejriwal: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी नेता आजम खान से मिलने के लिए सीतापुर जेल पहुंचे. सपा नेता से मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर प्रतिक्रिया दी. सपा मुखिया अखिलेश ने कहा कि यह सब गठबंधन को बदनाम करने और कमजोर करने के लिए है. लेकिन इंडिया गठबंधन के सभी सदस्य ताकत से लड़ेंगे और लोगों को न्याय दिलाएंगे.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "बीजेपी घबरा गई है, उन्हें पता है कि जनता इस बार उन्हें सत्ता से हटा देगी. वे घबराहट में कार्रवाई कर रहे हैं, वे इसके लिए ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स का इस्तेमाल कर रहे हैं क्योंकि वे डरे हुए हैं. वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि जब तक चुनाव है बीजेपी से सावधान रहें वे कुछ भी कर सकते हैं."
इसके साथ ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "बीजेपी झूठे मुकदमों का वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं ब्रह्मांड रिकॉर्ड बना रही है. PDA ही जीतेगा, PDA ही NDA को हराएगा. सरकार PDA से घबराई हुई है. मुख्यमंत्रियों को जेल भेजने से लोकतंत्र में इनकी जीत नहीं होने वाली है, ये लोकतंत्र को कमजोर कर रहे हैं."
वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि इलेक्टोरल बांड ने भारतीय जनता पार्टी की बैंड बजा दी है. क्या किसानों की आय दोगुनी हो गई? महंगाई कम हो गई? नौजवानों को नौकरी रोजगार दे दिया? क्या यूपी में लोग सुरक्षित हैं?" उन्होंने कहा कि समय बहुत बलवान है और समय आएगा जब बीजेपी को भी जनता सबक सिखाएगी. जनता इंतजार कर रही है कि वोट डालने का मौका मिल जाए. मुख्यमंत्री को जेल भेजने से, न्यूज को कंट्रोल करने से इनकी जीत होने वाली नहीं है.
Budaun Murder News: बदायूं हत्याकांड के आरोपी जावेद को कोर्ट ने भेजा जेल, 14 दिन की हिरासत