'पैसा शायद उधार लिया होगा' अखिलेश यादव ने जस्टिस यशवंत वर्मा वाले मामले पर कसा तंज
UP News: सपा चीफ अखिलेश यादव ने महाकुंभ पर कहा महाकुंभ जैसे पावन पवित्र आयोजन में जिन श्रद्धालुओं की जान गई है या खो गए हैं, न उनको सरकार मुआवजा देना चाहती है और न ही उन लोगों को खोजना चाहती है.

Lucknow News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दिल्ली हाई कोर्ट के जज यशवंत वर्मा के आवास पर नगदी मिलने की घटना पर प्रतिक्रिया दी है. सपा चीफ अखिलेश यादव ने इस मामले पर कहा, "वह पैसा शायद उन्होंने(यशवंत वर्मा) उधार लिया होगा, यह तो कुछ ही पैसा पकड़ा गया है. हमने उत्तराखंड में कई सौ करोड़ पैसे पकड़े देखे लेकिन आज तक पता नहीं चला कि वह पैसा किसका है."
इसके साथ ही सपा चीफ अखिलेश यादव ने महाकुंभ पर कहा- "महाकुंभ जैसे पावन पवित्र आयोजन में जिन श्रद्धालुओं की जान गई है या खो गए हैं, न उनको सरकार मुआवजा देना चाहती है और न ही उन लोगों को खोजना चाहती है. सत्य और धर्म का रास्ता सनातन का है लेकिन वे (प्रदेश सरकार) श्रद्धालुओं के मरने पर या खो जाने पर झूठ बोल रहे हैं. प्रचार किया गया कि यह डिजिटल महाकुंभ था, यदि ऐसा था तो वहां (महाकुंभ मेला क्षेत्र में) से ड्रोन और CCTV कहां चले गए?."
वहीं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस यशवंत वर्मा ने कैश कांड के आरोपों को पूरी तरह से निराधार बताया और कहा कि यह उन्हें बदनाम करने और फंसाने की साजिश है. इसके साथ ही इन आरोपों पर दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को एक विस्तृत जवाब भेजा है. वहीं सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना ने दिल्ली हाई कोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा पर लगे आरोपों की जांच के लिए 3 जजों की कमिटी का गठन कर दिया है.
वहीं जस्टिस यशवंत वर्मा ने सरकारी आवास पर कैश मिलने के आरोप पर कहा है कि न मुझे, न परिवार को कोई नकदी मिली, साजिश के तहत फंसाने की कोशिश है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि जिस कमरे में पैसे मिलने की बात कही जा रही है वह कमरा मेरे मुख्य आवास से पूरी तरह अलग था.
मेरठ सौरभ हत्याकांड: कातिल मुस्कान बनने वाली है मां? जेल में हो सकता है प्रेग्नेंसी टेस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

