(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'न संगठन बड़ा होता है न सरकार...', अब अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर दे डाला जवाब
Akhilesh Yadav on Keshav Prasad Maurya: यूपी में होने वाले आगामी उपचुनाव से पहले राज्य का सियासी पारा इस समय उफान पर है. लोकसभा चुनाव के बाद से ही यूपी बीजेपी में उथल-पुथल देखने को मिल रही है.
UP News: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के बीच मची कथित आंतरिक कलह को लेकर सियासत तेज हैं. बीजेपी की इस कथित आंतरिक कलह पर समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लगातार तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं. अब उन्होंने फिर से एक ऐसा बयान दिया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है. अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर पलटवार किया है.
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य के संगठन वाले बयान को लेकर एक्स पर पोस्ट लिखते हुए तंज कसा है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा-"न संगठन बड़ा होता है, न सरकार. सबसे बड़ा होता है जनता का कल्याण. दरअसल संगठन और सरकार तो बस साधन होते हैं, लोकतंत्र में साध्य तो जनसेवा ही होती है. जो साधन की श्रेष्ठता के झगड़े में उलझे हैं, वो सत्ता और पद के भोग के लालच में है, उन्हें जनता की कोई परवाह ही नहीं है. भाजपाई सत्तान्मुखी है, सेवान्मुखी नहीं!"
बता दें कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी की बैठक में 'संगठन हमेशा सरकार से बड़ा होता है' ये बयान देकर यूपी के सियासी गलियारों में हलचल तेज कर दी है. उनके बयान को लेकर चर्चा हो रही है कि यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच सब सही नहीं है.
वहीं बीजेपी की तथाकथित आंतरिक कलह पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी खासे एक्टिव हैं. उन्होंने इससे पहले भी बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी की कुर्सी की लड़ाई की गर्मी में, उप्र में शासन-प्रशासन ठंडे बस्ते में चला गया है. तोड़फोड़ की राजनीति का जो काम भाजपा दूसरे दलों में करती थी, अब वही काम वो अपने दल के अंदर कर रही है.
बेटी को छोड़ने गए NRI पिता से पत्नी और गार्ड ने की मारपीट, फैमिली कोर्ट में चल रहा केस