'जो लोग नाराज थे वो भी...', अखिलेश यादव ने मंच से राजा भैया की तरफ किया बड़ा इशारा
Akhilesh Yadav Pratapgarh Rally: प्रतापगढ़ की रैली में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा "ये जो दिल्ली वाले कहते हैं शहजादे शहजादे, इस बार शहजादे शह भी देंगे और मात भी होने जा रही है.
!['जो लोग नाराज थे वो भी...', अखिलेश यादव ने मंच से राजा भैया की तरफ किया बड़ा इशारा Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav React on Raja Bhaiya Support after BJP Clash Pratapgarh Rally 'जो लोग नाराज थे वो भी...', अखिलेश यादव ने मंच से राजा भैया की तरफ किया बड़ा इशारा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/23/f4391f004936748da438379530eb184e1716467301180487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Akhilesh Yadav React on Raja Bhaiya: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतापगढ़ लोकसभा में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी एसपी सिंह पटेल के समर्थन में आयोजित जनसभा में जनता से वोट की अपील की. इस दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मंच से ही जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का नाम लिए बिना ही बड़ा इशारा कर दिया है.
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मंच से कहा आपको चारों तरफ से समर्थन मिल रहा है कि नहीं मिल रहा है. बताओ कांग्रेस का समर्थन मिल गया कि नहीं मिल गया. अपनी आप पार्टी का समर्थन है कि नहीं है और जो लोग थोड़ा बहुत नाराज हो जाते थे वह भी आजकल साथ आ गए कि नहीं आ गए. बताओ आपकी सभी तरफ से मदद हो रही है कि नहीं हो रही, जो बीजेपी वाले सांसद हैं वो रो रहे है कि नहीं रो रहे हैं. रो इसलिए रहे हैं कि वह प्रतापगढ़ से लाखों वाटों से हारकर जा रहे हैं.
राजा भैया का नाम लिए बिना ही अखिलेश यादव ने आज उनका ज़िक्र कर दिया।@abplive pic.twitter.com/cHnj9qDd8F
— Vivek Rai (@vivekraijourno) May 23, 2024
क्यों बिगड़ी राजा भैया और बीजेपी की बात
केंद्रीय मंत्री और अपना दल (एस) की नेता अनुप्रिया पटेल ने एक जनसभा में राजा भैया को लेकर बयान दिया था, जिसके बाद राजा भैया की बीजेपी के प्रति तल्खी बढ़ी थी. जहां यूपी के राज्यसभा चुनाव में राजा भैया ने बीजेपी का समर्थन किया था लेकिन अब लोकसभा चुनाव में राजा भैया बीजेपी के खिलाफ बिगुल फूंक चुके हैं. वहीं राजा भैया की पार्टी के कार्यकर्ता खुलकर सपा प्रत्याशी के समर्थन में आ गए हैं और सपा का प्रचार भी कर रहे हैं.
दिल्ली और लखनऊ का इंजन आपस में टकरा रहा है- अखिलेश यादव
प्रतापगढ़ की रैली में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा "ये जो दिल्ली वाले कहते हैं शहजादे शहजादे, इस बार शहजादे शह भी देंगे और मात भी होने जा रही है. जब से कांग्रेस और समाजवादी एक और एक ग्यारह हो गए हैं तब से दिल्ली और लखनऊ का इंजन आपस में टकरा रहा है. अब लग रहा है बीजेपी का 80 में 80 का सफाया होने जा रहा है. जनता का गुस्सा देखकर के यहां के प्रत्याशी की आंख में आंसू निकल आए हैं. देख लेना जब चुनाव सातवें चरण में पहुंचेगा जनता का गुस्सा सातवें आसमान में दिखाई देगा."
आजमगढ़ पहुंचीं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और आम्रपाली दुबे, निरहुआ के समर्थन में किया रोड शो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)