UP News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एबीपी न्यूज के शिखर सम्मेलन में कई सवालों का दिया. इस दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इस बात का भी जवाब दिया कि वह अयोध्या में बने राम मंदिर में भगवान रामलला के दर्शन करने कब जाएंगे.


एबीपी न्यूज के शिखर सम्मेलन में सपा मुखिया अखिलेश यादव यादव से जब पूछा कि अयोध्या का आपने बात तो दिया कि यह तमाम चीज हुई हैं, मुआवजा नहीं मिला है यह नहीं हुआ है. हालांकि आपने कहा था कि अयोध्या आप जाएंगे लोकसभा चुनाव के बाद जाएंगे, परिवार के साथ जाएंगे अब तो सांसद भी आपके हो गए तो अयोध्या कब जाएंगे. आप जाके देखकर आइए वहां विकास हुआ है या नहीं.


इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि जो विषय अयोध्या के विकास का है, समाजवादी पार्टी की जीत का है. चुनाव में भी गया दो बार तीन बार इनफैक्ट आसपास कार्यक्रम किया, मैंने कई बार दर्शन की बात कही मैंने उसे समय भी का फिर कहता हूं कि भगवान शिव का दर्शन करने के बाद में जाऊंगा. भगवान जब बुलाएंगे तब जाऊंगा, बीजेपी के कहने से और किसी के कहने से मैं नहीं जाऊंगा. समाजवादियों का जो विकास है वह आज भी दिखाई देता है, 


अखिलेश ने कहा कि हम लोग किसी चीज में कंप्रोमाइज नहीं करते क्वालिटी का और इसीलिए आपने देखा होगा जब एक्सप्रेस में बना था तो लड़ाकू विमान पर उतरे थे, प्रधानमंत्री भी इस पर उतरे थे जो डिजाइन समाजवादियों का किया हुआ था. उन लोगों ने अभी तक कोई ऐसा हाइवे डिजाइन नहीं किया जाए और किसी शहर का तो वर्ल्ड क्लास सिटी कैसे बनाए जाते हैं उस दिशा में काम करेंगे. बीजेपी वालों जैसा नहीं है कि हर काम में लूट ले हर काम में पैसा कमा ले सूची पकड़े गए सब लोग. लाइट लग रही है उसमें पकड़े गए और विकास में जो उन्होंने घोटाला किया उसने पकड़े गए. अब सुनने में आ रहा है पुजारी जी अंदर मोबाइल लेकर नहीं जा सकते हैं क्योंकि वह अंदर का पानी भरा दिखा देंगे नहीं तो मोबाइल जानते हैं इसलिए बहुत सी बातें हैं हम नहीं छेड़ रहे हैं. 


कांवड़ यात्रा नेम प्लेट विवाद पर क्या बोले अखिलेश यादव


अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी की सांप्रदायिक राजनीति खत्म हो रही है और संप्रदाय की राजनीति इस बार पडीए परिवार ने खत्म कर दी है. मैं सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने इस फैसले को रोक दिया. समाजवादी पार्टी कानून मानने वाले लोगों की पार्टी है बीजेपी वाले कानून नहीं मानते. बुलडोजर किस कानून में लिखा हुआ है बताइए हमें बुलडोजर चलेगा तो बुलडोजर में कोई दिमाग नहीं होता है. उसमें स्टेयरिंग होती है, इसलिए अनकंस्टीट्यूशनल काम सरकार को नहीं करना चाहिए और फिर जो इनके लोगों की इलीगल करें इलीगल बिल्डिंग उसे समय बुलडोजर की चाबी क्यों खो जाती है. आपने अकबरनगर खाली कर लिया दुनिया में पहला उदाहरण होगा जहां पर नाले पर रिवर फ्रंट बन रही हो.


UP Politics: सपा के साथ आएंगे जयंत चौधरी? अखिलेश यादव बोले- हम क्या दे सकते हैं?