UP News: उत्तर प्रदेश की बरेली के तहसील मीरगंज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक फरियादी एसडीएम ऑफिस में मुर्गा बने हुए नजर आ रहा है. इस वीडियो को लेकर एसडीएम उदित पवार नयके पर आरोप है कि उन्होंने फरियादी को मुर्गा बनने के लिए कहा था. वहीं वीडियो वायरल होने पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है.


सपा मुखिया अखिलेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो पर पोस्ट करते हुए लिखा-"तथ्य: ये है उप्र में एकाधिकारी शासन के अंतर्गत निरंकुश नौकरशाही का असली चेहरा और उप्र के कमज़ोर-निर्बल लोगों के ऊपर किये जा रहे आधिकारिक-सरकारी अत्याचार की एक सच्ची तस्वीर. सिद्धांत: तानाशाही ऊपर से नीचे आती है और देश की राजधानी से प्रदेश की राजधानी होते हुए अधिकारियों के भी व्यवहार का हिस्सा बन जाती है. अपेक्षा: सरकार स्वत: संज्ञान लेकर अधिकारी को निलंबित करके जाँच बैठाए या फिर न्यायलय इसका स्वत: संज्ञान ले. चेतावनी: अधिकारी को किसी फ़रियादी को मुर्ग़ा बनाने से पहले उसके पहने ‘रंग’ पर तो ध्यान देना चाहिए था कहीं भाजपा सरकार ‘रंग विशेष’ का अपमान करने पर यह ‘अति विशिष्ट दंडात्मक शारीरिक मुद्रा’ अधिकारी से ही न बनवा दे."



वहीं वीडियो वायरल होने के बाद बरेली जिलाधिकारी ने तहसील मीरगंज से एसडीएम उदित पवार नयके को हटा दिया है. जिलाधिकारी ने एसडीएम उदित पवार नयके को मुख्यालय अटैच करने का फरमान सुनाया है. वहीं इस मामलेका वीडियो वायरल होने के बाद बरेली से लेकर लखनऊ तक हड़कंप मचा हुआ है. मीरगंज तहसील के समाधान दिवस में आईजी डॉ राकेश सिंह और कमिश्नर सौम्या अग्रवाल पहुंचे. मुर्गा बनाने की घटना को लेकर तहसील के अफसरों और कर्मचारियों से पूछताछ की है. दोनों अफसरों ने समाधान दिवस में आए लोगो की समस्याओं को सुना और कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया.


Uttarakhand News: सीएम हिमंत बिस्‍व सरमा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, राहुल गांधी पर टिप्पणी से जुड़ा है मामला