Yogi Adityanath Temple: राम नगरी अयोध्या (Ayodhya) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) बनने जा रहा है. इस मंदिर का निर्माण योगी के प्रचारक प्रभाकर मौर्य कराने जा रहे हैं. मंदिर का भूमि पूजन 24 फरवरी को किया जाएगा, इस भूमि का पूजन रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास (Acharya Satyendra Das) करेंगे. इसपर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की प्रतिक्रिकया आई है. 


सपा प्रमुख ने कहा, "आप सरकार में हैं मंदिर क्या फाइव स्टार होटल बना दें. सवाल ये है कि जनता को क्या मिलना है. आज एक विधायक की मृत्यु हो गई, नया विधायक था और कम उम्र का था. हो सकता है वो रहता तो जीवन में कहा पहुंचता. उसके पिता जी सपा समेत कई दलों से सांसद रहे हैं. उसकी जान कैंसर के वजह से चली गई. आज कैंसर के वजह से कितने लोगों की जान जा रही है. आप अस्पताल नहीं बनाएंगे."


Karnaprayag Sinking: जोशीमठ के बाद अब कर्णप्रयाग में भी मकानों में आई दरारें, लोगों की जान बचाने के लिए प्रशासन करेगा ये काम


बजट पर क्या बोले सपा नेता?
अखिलेश यादव ने कहा, "आप सरकार के लोग हैं खुद अपना मंदिर बनाना चाहते हैं." उन्होंने बजट को लेकर कहा, "6 बजट आ चुके हैं क्या मिला किसी को. जब छह बजट में किसी को कुछ नहीं मिला और किसान की आय दोगुनी नहीं हुई. बेरोजगारी और महंगाई चरम सीमा पर है. डीजल और पेट्रोल की कीमत बढ़ने के साथ ही खाने-पीने का सामान महंगा हुआ है."


बता दें कि योगी आदित्यनाथ का ये मंदिर 101 फीट ऊंचा होगा. इस मंदिर की लंबाई और चौड़ाई 50×50 की होगी. इस मंदिर को बनाने में करीब चार करोड़ रुपये की लागत आएगी. भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी आमंत्रण पत्र भेजा गया है. साथ ही अयोध्या के कई वरिष्ठ संतों को भूमि पूजन में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र दिया गया है. इस मंदिर बनाने में लगभग पांच साल का समय लगेगा.