UP Politics: कांग्रेस सांसद धीरज साहू अखिलेश यादव का चौंकाने वाला बयान, कहा- 'देश के सामने माफी मांगनी चाहिए कि...'
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कांग्रेस सांसद धीरज साहू (Dhiraj Sahu) के घर जब्त की गई नकदी पर बयान दिया है. पांचवें जब्त की गई नकदी की गिनती पूरी हो गई है.
![UP Politics: कांग्रेस सांसद धीरज साहू अखिलेश यादव का चौंकाने वाला बयान, कहा- 'देश के सामने माफी मांगनी चाहिए कि...' Samajwadi Party Chief Akhilesh yadav reaction on Congress MP Dhiraj Sahu 200 Crore IT Raid UP Politics: कांग्रेस सांसद धीरज साहू अखिलेश यादव का चौंकाने वाला बयान, कहा- 'देश के सामने माफी मांगनी चाहिए कि...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/11/f35e02725a919c362aa9dccb2400be351702265656502369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू से जुड़ी एक डिस्टिलरी यूनिट से जब्त की गई नकदी की गिनती पांचवें दिन भी जारी है. कई गिनती मशीनें खराब हो गईं हैं. कथित तौर पर गिनती मशीनों की तुरंत मरम्मत के लिए कुछ मैकेनिक बैंक में मौजूद रहे. वहीं दूसरी ओर इसपर जमकर सियासी बयानबाजी हो रही है. अब समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का बयान आया है.
सपा प्रमुख ने कहा, 'भाजपा को शर्मिंदा होना चाहिए और देश के सामने माफी मांगनी चाहिए कि उनकी नोटबंदी जैसी योजना फर्जी निकली. एक साहू(कांग्रेस सांसद धीरज साहू) नहीं, इस तरह के न जाने कितने घरों में पैसा होगा. जो सरकार नोटबंदी जैसा फैसला लाई हो और कह रही हो कि इसके बाद कालाधन, आतंकवाद खत्म हो जाएगा तो बताइए किसी व्यक्ति के घर पर इतना पैसा कैसे निकल रहा है?'
इत्र व्यापारी की दिलाई याद
अखिलेश यादव ने कहा, 'हम 2022 का वो दिन याद दिलवाना चाहते हैं जब एक इत्र व्यापारी के घर से भी 200 करोड़ से ज्यादा रुपया निकला था. उस समय भाजपा के लोगों ने अपने संसाधनों का उपयोग करके ये प्रचार करवाया था कि समाजवादियों का पैसा है. अगर वो सपा का पैसा है तो कम से कम आधा ही हमे दिलवा दो.' हालांकि अब एसबीआई के अधिकारियों ने मीडियाकर्मियों को बताया कि संबलपुर और टिटिलागढ़ ब्रांच में नोटों की गिनती खत्म हो गई है.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि टिटिलागढ़ से 11 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं, जबकि संबलपुर में जब्त की गई राशि 37.50 करोड़ रुपये है. सूत्रों ने दावा किया कि 176 बैगों में ब्रांच में लाई गई नकदी की गिनती के लिए बलांगीर की एसबीआई ब्रांच में लगभग 60 कर्मचारी और कई मशीनें लगाई गई हैं. अधिकारियों ने कथित तौर पर शनिवार रात तक 102 बैगों में रखी लगभग 140 करोड़ रुपये की नकदी की गिनती पूरी कर ली है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)