Akhilesh Yadav on Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दल तैयारियों में जुटे हुए हैं. वहीं सभी की नजर सबसे अधिक लोकसभा सीट वाले राज्य उत्तर प्रदेश हैं, क्योंकि माना जा रहा है कि इंडिया गठबंधन के बाद यूपी में लोकसभा चुनाव दिलचस्प होने वाला है. इसी बीच यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी एक सियासी संकेत दे दिया है कि वह भी लोकसभा के चुनावी दंगल में ताल ठोक सकते हैं. आज तक के एक कार्यक्रम में अखिलेश ने संकेत दिया है कि वह लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं.


लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव लड़ना चाहिए और यह पार्टी तय करेगी. जब अखिलेश यादव से पूछा कि क्या वह कन्नौज या आजमगढ़ से चुनाव लड़ेंगे. इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि यह पार्टी तय करेगी, लेकिन अखिलेश ने कहा कि दिल घर और अपनापन कई लोकसभा सीटों पर है. हालांकि ये सब पार्टी आखिरी वक्त पर तय करेगी. इसके साथ ही उन्होंने साल 2022 विधानसभा चुनाव में मिली हार पर कहा कि हम लोग बेइमानी से हारे हैं.


इसके साथ ही अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया कि उनकी शिकायत नहीं सुनी गई और हमारे लोगों का वोट काटा गया. जिन लोगों ने 2019 के चुनाव में वोट डाले थे उनके वोट 2022 में डिलीट कर दिए गए. इसलिए ये लोग 2022 का चुनाव बेइमानी और चोरी से जीते हैं. इस मामले में हमने चुनाव आयोग से शिकायत की लेकिन उन्होंने किसी अधिकारी पर एक्शन नहीं लिया.


बता दें कि इस समय अखिलेश यादव यूपी की करहल विधानसभा से विधायक है. हालांकि इससे पहले वह कन्नौज, फिरोजाबाद और आजमगढ़ से सांसद भी रह चुके हैं. अब अखिलेश की फिर से लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा है. माना जा रहा है कि वह आजमगढ़ या कन्नौज किसी भी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं और इस समय इन दोनों सीटों पर बीजेपी का कब्जा है.


UP News: यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, 17 लाख रुपये का गांजा किया बरामद, एक गिरफ्तार