धीरेंद्र शास्त्री की हिंदू जोड़ो यात्रा पर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया, कहा- 'उनके बारे में...'
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव जब गुरुवार की देर शाम को जयपुर पहुंचे तो उन्होंने एक बार फिर उत्तर प्रदेश में हुए उपचुनाव को लेकर बीजेपी सरकार पर जुबानी हमला बोला है.
![धीरेंद्र शास्त्री की हिंदू जोड़ो यात्रा पर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया, कहा- 'उनके बारे में...' Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav reaction on Dhirendra Shastri Hindu Jodo Yatra धीरेंद्र शास्त्री की हिंदू जोड़ो यात्रा पर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया, कहा- 'उनके बारे में...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/21/cdd42e5c4eac33be0d7f00afbb4279c71732192481331899_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP ByElections 2024: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के लिए वोटिंग खत्म होने के बाद समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव के जुबानी हमले लगातार जारी हैं. सपा प्रमुख गुरुवार की देर शाम राजस्थान के जयपुर पहुंचे तो उन्होंने एक बार फिर उपचुनाव को लेकर बीजेपी और यूपी पुलिस पर जुबानी हमला बोला. इस दौरान उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री समेत तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखी.
अखिलेश यादव ने कहा, 'क्या पुलिस, प्रशासन और आयोग की जिम्मेदारी होती है कि ज्यादा से ज्यादा वोट डले. ये पहली बार ऐसा हुआ है कि कैमरों के सामने देखा गया है कि वोट डालने से रोका जा रहा है. अगर आप समाजवादी हैं, आदिवासी हैं, पिछड़े हैं तो आप वोट डालने नहीं जा सकते हैं. लोकतंत्र को सबसे निचले स्तर पर बीजेपी ले गई है.'
सपा प्रमुख ने कहा, '9 सीटें पूरी हार रही है बीजेपी. कमिश्नर दूसरे प्रदेश से लाये गए हैं जिससे ये लूट कर वहां से जा सकते. आपके यहां से भी कुछ अधिकारी यूपी आये हैं और यूपी का पैसा राजस्थान में निवेश कर रहे हैं. अगर आप ऐसे अधिकारियों को जानते हैं तो आप भी हमारी मदद करें. क्या आप पिस्तौल दिखाओगे कि लोगों को वोट डालने से रोकने के लिए.'
अधिकारियों पर बड़ा दावा
उन्होंने कहा कि उन महिलाओं को सलाम जो रिवॉल्वर देखकर भी नहीं डरीं. कुछ अधिकारी रिश्वत लेते हुए पकड़े गए हैं और एक लाख रुपये वापस लिए गए हैं. कुछ पुलिस अधिकारी घूस लेते हुए राजस्थान में पकड़े गए.' इस दौरान उनसे पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हिंदू जोड़ो यात्रा पर सवाल किया गया. तब उन्होंने हंसते हुए कहा कि अब उनके बारे में क्या कहें.
इसके बाद उपचुनाव से जुड़े सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा, 'उप्र है तो बीजेपी जानबूझकर इस तरह की शरारत करती रहती है. इनसे अग्निवीर परीक्षा नहीं खत्म हुई, आपसे महंगाई, बेरोजगारी पर कोई रोक है नहीं. ये केवल कपड़ों से योगी हैं, कोई केवल कपड़ा पहने से योगी नहीं हो जाता है.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)