Global Investors Summit: उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 'न्यू इंडिया ग्रोथ इंजन प्रोग्राम' न्यूयॉर्क में हो रहा है. बीते दिनों इस कार्यक्रम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो संदेश द्वारा संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने राज्य में गुड गवर्नेंस, अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के बारे में बताया था. वहीं राज्य सरकार के तमाम मंत्री भी विदेशों में जाकर कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं. अब इस मामले में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया आई है.
अखिलेश यादव ने इसपर ट्वीट कर लिखा, "दिखावटी निवेश से उप्र का विकास नहीं होगा. कागज पर छपी मोमबत्ती दिखाने से उजाला नहीं होता." ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर यूपी सरकार के तमाम मंत्री भी विदेशों में हैं. गुरुवार को पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी के नेतृत्व में राज्य के प्रतिनिधिमंडल ने सैन फ्रांसिस्को में न्यू इंडिया ग्रोथ इंजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
क्रिकेटर मुनाफ पटेल के दो बैंक खाते सीज, वसूले गए 52 लाख रुपये, जानें- पूरा मामला
क्या बोले वित्त मंत्री?
इस दौरान अवनीश अवस्थी और सिद्धार्थ नाथ सिंह ने न फ्रांसिस्को में सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट नीरज भाटिया और रेडियंट एनर्जी की प्रेसिडेंट एल. एल. सी. रोज चेउंग के साथ बैठक की. इसके अलावा सैन फ्रांसिस्को में बे एरिया काउंसिल की बैठक में राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्न ने हिस्सा लिया है. इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा, "राज्य में अच्छा वातावरण है. पिछले 5 सालों में राज्य में 3.5 लाख करोड़ का निवेश आया है. हम आपको राज्य में निवेश करने का आमंत्रण देते हैं."
बता दें कि 10, 11, 12 फरवरी 2023 को लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट आयोजित की जा रही है. हमारा उद्देश्य हैं कि आप सभी उत्तर प्रदेश में निवेश करें. ऐसे में निवशकों को यूपी में लाने के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है. जिसको मध्यनजर राज्य सरकार के कई मंत्री अभी विदेश दौरे पर हैं. वे कई देशों में जाकर यूपी में निवेश के लिए लोगों को प्रोत्साहित कर रहे हैं.