Akhilesh Yadav Reaction on Dara Singh Chauhan: घोसी उपचुनाव के प्रचार के दौरान बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के उपर काली स्याही फेंकी गई. इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वहीं इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. सपा अध्यक्ष ने इस मामले पर बीजेपी और दारा सिंह चौहान पर तंज कसा है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा-"अपने ने ही अपनों पर दाग लगाया… इंक काण्ड में हर बार दोषी पकड़ा गया पर ये वाला हाथ क्यों नहीं आया? हारती हुई भाजपा सहानुभूति पाकर घोसी उपचुनाव जीतना चाहती है. ये खेल अब पुराना हो गया है, अब जनता सब समझती है.
बता दें कि मऊ की विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाला है और इस सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने दारा सिंह चौहान को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं दारा सिंह चौहान रविवार को मऊ जिले के थाना सराय लखांशी क्षेत्र के अदरी गांव के पास प्रचार करने पहुंचे और इस दौरान कार से उतरने पर कार्यकर्ता उनका स्वागत कर रहे थे. इसी बीच किसी ने उन पर स्याही फेंक दी, जिससे उनके कपड़े बिगड़ गए.
मौके से फरार हो गया स्याही फेंकने वाला युवक
इस घटना के बाद स्याही फेंकने वाला युवक मौके से फरार हो गया. जब यह घटना हुई तो दारा सिंह चौहान के साथ उनके समर्थक और सुरक्षाकर्मी भी थे लेकिन कोई भी इसे रोक नहीं पाया. इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और पूरे मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं इस मामले को लेकर सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर ने सपा पर आरोप लगाया है. अरुण राजभर ने कहा कि सपा को जनता का समर्थन नहीं मिल रहा तो पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान पर सपा कार्यकर्ता स्याही फेंक रहे हैं.