UP Politics: यूपी की राजनीति में काफी दिनों से चर्चा चल रही है कि राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी एनडीए में जा सकते हैं. इसी बीच अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रालोद नेता जयंत चौधरी और भीम आर्मी चीफ चंद्र शेखर आजाद के एनडीए मैं जाने की संभावना के सवाल पर प्रतिक्रिया दी है.
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इन चर्चाओं पर विराम लगाते हुए कहा कि मीडिया भी बीजेपी की बात में शामिल हो जाती है.यह वह लोग हैं जिन्हें इनफ्लुएंसर कहा जाता है और वो इनफ्लुएंसर नहीं वह बीजेपी के पैसे पर इनफ्लुएंसर हैं. पहले उन्होंने TV पर चलवाया कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता इंद्रजीत सरोज बीजेपी में जा रहे हैं, पूजा पाल विधायक बीजेपी में जा रही हैं. यह बीजेपी की रणनीति है जिससे कि आप और हम टमाटर की बात ना करें, यह जो जुमला उछाला जा रहा है मार्केट में यह इसलिए है ताकि टमाटर की बात ना कर सकें.
वहीं कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बयान भारतीय जनता पार्टी को जो वोट देता है बीजेपी का जो समर्थन है, वो राक्षस प्रवृति का है. मैं आज महाभारत की धरती से श्राप देता हूं इस पर भीअखिलेश यादव ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि राक्षस थोड़ा कठिन शब्द लग रहा है, बीजेपी का कोई नेता सुर में नहीं है. इसके साथ ही तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यक्रम में लगे 'ममता फॉर पीएम' के पोस्टर और शुभेंदु के'स्पेशल 26' से प्रधानमंत्री की पहली दावेदारी वाले बयान पर भी अखिलेश ने प्रतिक्रिया दी. अखिलेश ने कहा कि यह तो अच्छी बात है यह तो कार्यकर्ता होते हैं कभी-कभी मंच से हमारे भी नारे लगा देते हैं
प्रियंका वाड्रा पर हुई एफआईआर पर अखिलेश की प्रतिक्रिया
चुनाव आयुक्त की नियुक्ति को लेकर बनाई गई कमेटी जिसमें CJI को कमेटी से बाहर रखा गया है इसको लेकर अखिलेश यादव ने कहा बीजेपी और आरएसएस इसमें अपना कंट्रोल चाहती है. वहीं मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेता प्रियंका वाड्रा पर हुई एफआईआर को लेकर अखिलेश यादव ने कहा बीजेपी में भ्रष्टाचार तो है ही बीजेपी कोई भी सच्चाई बर्दाश्त नहीं करती FIR हुई है तो इसका जवाब भी दिया जाएगा.
बेरोजगारी पर जवाब नहीं दे पाएंगे- अखिलेश यादव
वहीं अतीक अहमद की पत्नी और गुड्डू मुस्लिम की गिरफ्तारी को लेकर अखिलेश यादव बचते नजर आए. उन्होंने कहा कि उन बातों में इसलिए मत उलझिए वो बेरोजगारी पर जवाब नहीं दे पाएंगे, टमाटर पर जवाब नहीं दे पाएंगे उसी समय हिंदू-मुस्लिम करेंगे. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग दरार जीवी लोग हैं. इशारों-इशारों में अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के सदन में हुई चर्चा की तरफ इशारा करते हुए अपने और चाचा के बीच दरार पैदा करने का आरोप लगाया.