कन्नौज रेलवे हादसा: अखिलेश यादव बोले- 'लापरवाही बरती गई है और उसका परिणाम यह हुआ'
Kannauj News: कन्नौज रेलवे हादसे के बाद समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार की लापरवाही है और चाहे छोटा कार्य हो या बड़ा कार्य हो, उसमें लापरवाही के साथ-साथ भ्रष्टाचार शामिल है.
Kannauj Railway Accident: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में शनिवार को रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन छत अचानक गिर गई. इस हादसे में काम कर रहे भारी संख्या में मजदूर दब गए. अभी तक 28 मजदूरों को मलबे से निकाला जा चुका है. राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटना के बाद सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "कन्नौज की घटना बहुत दुखद है. निर्माण के दौरान सुरक्षा रखने की जरूरत थी, लापरवाही बरती गई है और उसका परिणाम यह हुआ है कि अभी भी पूरी जानकारी नहीं मिली है कि सब मजदूर बचे हैं या नहीं. हमें उम्मीद है कि किसी भी मजदूर की जान नहीं जाएगी. सरकार की लापरवाही है और चाहे छोटा कार्य हो या बड़ा कार्य हो, उसमें लापरवाही के साथ-साथ भ्रष्टाचार शामिल है. सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि पहले मजदूरों का इलाज करवाएं और सरकार उनकी मदद करे."
6 लोग गंभीर रूप से घायल
कानपुर कमिश्नर के विजयेंद्र पांडियन ने कहा, "लगभग 28 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं लेकिन खतरे से बाहर हैं. अभी तक कोई जनहानि की सूचना नहीं है. थोड़ी देर में मलबा साफ हो जाएगा." मंत्री रजनी तिवारी ने कहा, "कन्नौज रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन लिंटर गिरने से कुछ लोग घायल हो गए हैं. हमारी जानकारी के मुताबिक वे 24 लोग हैं. वहां पर टीमें काम कर रही हैं और जिन्हें चोटे आई हैं उनकी उपयुक्त जांच चल रही है."
Exclusive: अखिलेश यादव के सवाल पर सीएम योगी ने दिया जवाब, कहा- आज इनके सामने वजूद का संकट
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "सरकार की ओर से यही निर्देश है कि वहां तत्काल राहत और बचाव कार्य हो. दुर्घटना की जांच होगी और जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी." मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, निर्माणाधीन छत गिरने की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया. लगभग पांच घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. हादसे में कुछ मजदूर घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है.