दोनों पैर, एक हाथ और दो उंगली गंवाने के बाद UPSC वाले सूरज की कामयाबी पर गद-गद हुए अखिलेश यादव, जानें क्या कहा?
UPSC Civil Services Result 2022: मैनपुरी (Mainpuri) के दिव्यांग सूरज तिवारी की यूपीएससी में सफलता पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की प्रतिक्रिया आई है.
UPSC CSE Result 2022: यूपीएससी द्वारा मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा 2022 के नतीजों की घोषणा की गयी. मैनपुरी (Mainpuri) के दिव्यांग सूरज तिवारी ने यूपीएससी में परचम लहराया है. सूरज तिवारी ने ट्रेन हादसे में दोनों पैर, एक हाथ और दो उंगली गंवा दी थी. अब उनके यूपीएससी में परचम लहराने पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की प्रतिक्रिया आई है.
अखिलेश यादव ने सूरज तिवारी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "मैनपुरी के दिव्यांग सूरज तिवारी ने आईएएस की परीक्षा पहली बार में ही निकाल कर साबित कर दिया कि संकल्प की शक्ति अन्य सब शक्तियों से बड़ी होती है. सूरज की इस ‘सूरज’ जैसी उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य के लिए अनंत शुभकामनाएं."
दरअसल, 2017 में एक ट्रेन दुर्घटना में सूरज तिवारी शिकार हो गए थे. इस हादसे में सूरज ने दोनों पैर, एक हाथ और दूसरे हाथ की दो उंगलियां गंवा दी थी. जबकि उनके पिता टेलर का काम करते हैं. सूरज तिवारी का परिवार मैनपुरी के कुरावली कस्बे का रहने वाला है. पिता का नाम राकेश तिवारी है, जो सिलाई की दुकान पर कपड़े सिलते हैं.
यहां से की थी पढ़ाई
सूरज ने जब 12वीं तक की पढ़ाई पूरी कर ली थी तो ये हादसा हुआ था. उन्होंने अपनी पढ़ाई मैनपुरी कुरावली के महर्षि परशुराम स्कूल से शुरू की थी. इसके बाद मैनपुरी के एसबीआर स्कूल में 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद सूरज ने जेएनयू से रशियन की पढ़ाई की और फिर यूपीएससी की परीक्षा में बैठे थे.
मंगलवार को जब यूपीएससी का रिजल्ट आया सूरज को 917वीं रैंक मिली. सूरज के एक्सीडेंट के बाद बड़े भाई राहुल तिवारी की मौत भी रेल हादसे में हो गई थी. लेकिन आज घर में जश्न का माहौल है. बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है. वर्तमान में आईएएस सूरज के परिवार में मां-बाप के साथ एक बहन और दो भाई हैं.