UP Politics: मोहन यादव के सीएम बनने पर अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया, इस बात का ख्याल रखने की दी सलाह
मोहन यादव को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि मुझे उम्मीद है कि पहले ही कैबिनेट का फैसला पिछड़ों को 27 परसेंट आरक्षण का होगा.
![UP Politics: मोहन यादव के सीएम बनने पर अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया, इस बात का ख्याल रखने की दी सलाह Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav reaction on MP New CM Mohan Yadav and give advice UP Politics: मोहन यादव के सीएम बनने पर अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया, इस बात का ख्याल रखने की दी सलाह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/15/52e44461bfc6a7ccaf62aec821c34c791702606669910369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उज्जैन दक्षिण से विधायक मोहन यादव ने बीते बुधवार को भोपाल में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इससे पहले उन्हें एमपी में बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया था. मोहन यादव (58) को राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान में राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने पद की शपथ दिलाई. अब मोहन यादव के सीएम बनने पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया आई है.
अखिलेश यादव ने एक निजी चैनल के साथ बातचीत में मोहन यादव से जुड़े सवाल पर कहा, 'नए मुख्यमंत्री जी जो बने हैं मैं उनको बधाई देता हूं. एक बड़े पद पर पार्टी ने आपको मौका दिया है. मुझे उम्मीद है कि वो उस कुर्सी पर बैठककर, जिस भावना से बीजेपी ने आपको बैठाया है तो कम से कम पीडीए का आप ख्याल रखें. सबसे ज्यादा पीडीए कहीं है आबादी में यानी पिछड़ा दलित तो सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश में है.'
27 फीसदी आरक्षण की वकालत
सपा प्रमुख ने कहा, '70 परसेंट से ज्यादा लोग होंगे और मैं समझता हूं कि 80 परसेंट भी हो सकते हैं. अगर सही आंकड़ा निकाला जाए तो मैं मानता हूं कि 90 परसेंट भी हो सकते हैं. मुझे उम्मीद है कि वो इस कुर्सी पर बैठकर सब लोगों को सम्मान रखेंगे. मुझे उम्मीद है कि पहले ही कैबिनेट का फैसला पिछड़ों को 27 परसेंट आरक्षण का होगा.' मोहन यादव के अलावा राज्यपाल ने जगदीश देवड़ा (मंदसौर के मल्हारगढ़ से विधायक) और राजेंद्र शुक्ला (रीवा से विधायक) को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई.
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा और शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहे. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नितिन गडकरी भी मौजूद रहे. शपथ समारोह में जाने से पहले मोहन यादव ने भोपाल में एक मंदिर में पूजा-अर्चना की.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)