Akhilesh Yadav Reaction on Swami Prasad Maurya: समाजवादी पार्टी के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य पर समाजवादी पार्टी के ओबीसी सम्मेलन में जूता फेंका गया. वहीं जूता फेंकने वाले को कार्यकर्ताओं ने पहले पीटा फिर पुलिस हिरासत में भेज दिया. वहीं अब इस पूरे मामले पर सपा मुखिया अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी दावा करती है कि कानून व्यवस्था में उनकी जीरो टॉलरेंस है, हम सब जनप्रतनिधि हैं. हम लोग सुरक्षित नहीं कोई प्रेस में कोई आए और हम पर बम गिरा दे. अब तो प्रेस का कार्ड का लेकर आते हैं, कल को कोई ऐसी घटना कर दे. बीजेपी ये जानबूझकर कराई जा रही है. ताकि मंहगाई और बेरोजगारी पर बात न की जाए. 


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को सुरक्षा दी जानी चाहिए. ये घटना बहुत दुखद है और ऐसा नहीं होना चाहिए. क्योंकि वह अपने समाज के मुद्दों को उठाते हैं और बड़े नेता हैं. इसके साथ ही अखिलेश ने यूपी विकास के क्षेत्र में नंबर वन होने के सवाल पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि योगी जी तो वैसे भी नंबर वन हैं. इसके साथ ही रजनीकांत के पैर छूने पर उन्होंने कहा कि यह व्यक्तिगित मामला है, जिसमें बीजेपी को किसी को नीचा नहीं दिखाना चाहिए. उन्होंने कहा किसी सुपरस्टार को इस तरह से नीचा दिखाना क्या आप कुछ भी नहीं है उसके सामने. बीजेपी के लोगों को खुश होना चाहिए कि कोई आपके नेता का सम्मान कर रहा है लेकिन उन्हें तो सम्मान में भी लाभ चाहिए.


इस मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि आरोपी को आरोपी को अस्पताल ले जाया गया है और उससे पूछताछ के बाद आगे की जानकारी पता चलेगी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी आकाश सैनी ने वकील की पोशाक पहन रखी थी. विभूतिखंड पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है.


Shahjahanpur News: यूपी में एक और सरहद पार की लव स्टोरी, सीमा हैदर की तरह बॉर्डर पार कर युवती ने शाहजहांपुर में रचाई शादी