UP Politics: अखिलेश यादव बोले- 'महिलाओं को दिन दहाड़े लूट रहे बेखौफ लूटेरे, यूपी की कानून व्यवस्था ध्वस्त'
Lucknow News: अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा है कि बीजेपी (BJP) राज में सत्ता संरक्षण में अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था में लगातार गिरावट आ रही है.
UP News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त है. लूट, चेन स्नेचिंग, अन्याय, अत्याचार से महिलाएं, बेटियां और आमजन परेशान है. महिलाओं से दुष्कर्म के मामले में उत्तर प्रदेश ने रिकॉर्ड बना रखा है. प्रदेश की बेलगाम पुलिस अपराधों को रोक पाने में विफल है. पुलिस गरीबों के साथ अन्याय कर रही है. बीजेपी सरकार के छह साल में कानून व्यवस्था में लगातार गिरावट आई है.
अखिलेश यादव ने कहा, "बीजेपी सरकार दावा करती है कि महिलाएं रात में बेखौफ होकर गहने पहन कर निकल सकती है. लेकिन बेखौफ लूटेरे लगातार महिलाओं को दिन दहाड़े लूट रहे हैं. गोरखपुर के गिरधरगंज में दस लाख की लूट हो गयी. गोरखपुर मुख्यमंत्री जी का गृह जनपद है. वहां अपराधों पर जब नियंत्रण नहीं तो बाकी जगहों का क्या हाल होगा? कानपुर में महीने भर में चेन स्नेचिंग की दस से ज्यादा लूट की घटनाओं से हालात का अंदाजा लगाया जा सकता है. बांदा के नरैनी में स्कूल में घुसकर महिला शिक्षामित्र के साथ छेड़छाड़ की गई. विरोध करने में जान से मारने की धमकी भी थी. बरेली के बिथरी चैनपुर में बदमाशों ने सर्राफ की आंख में मिर्च का पाउडर झोंक कर स्कूटी लूट ली."
UP Politics: चंद्रशेखर आजाद को इस मामले में मिला जयंत चौधरी का साथ, तस्वीरें दे रही गवाही
लखनऊ की घटना पर खड़े किए सवाल
सपा प्रमुख ने कहा, "राजधानी लखनऊ में लूट की कई घटनाएं हो चुकी है. अकेले राजधानी लखनऊ में ही एक दिन में आधा दर्जन से ज्यादा घटनाएं दर्ज हुई. पिछली 11 जुलाई की रात एक सर्राफा को लूट लिया गया. लखनऊ के गुडम्बा थाने की पुलिस ने चोरी की धारा लगाकर मामला दबा दिया. ठाकुरगंज में दो बदमाशों ने कार से 50 हजार रू0 उड़ा दिए. काकोरी के कठिंगरा गांव में पुलिस से हाथापाई कर दीवान की वर्दी फाड़ दी गई. खदरा में युवती से छेड़छाड़ की घटना हुई. चिनहट के मटियारी में ताला तोड़कर एक मकान से लाखों के जेवर चोरी हो गए."
उन्होंने कहा, "बीजेपी राज में सत्ता संरक्षण में अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस मूक दर्शक बनी रहती है. पुलिस गरीबों और निरीह लोगों को धमकाती है और झूठे मुकदमों में फंसाती है. ऐसी भ्रष्ट भाजपा सरकार को अब जनता ज्यादा बर्दाश्त करने वाली नहीं है. भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है."