UP Politics: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के अर्बन कोऑपरेटिव बैंक प्रबंध समिति के चुनाव को लेकर शुरू हुआ विवाद मारपीट में तबदील हो गया था. लेकिन अब लखीमपुर थप्पड़ कांड की गूंज दिल्ली तक पहुंचे गई है और उसके बाद एक्शन शुरू हो गया है. लेकिन इस बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने पहली प्रतिक्रिया दी है. 


सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी के लोग मनमानी कर रहे हैं. लखीमपुर में विधायक के थप्पड़ मारा गया, क्या कार्रवाई हुई बताइए?' इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. तब एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ तक मार दिया था. हालांकि इसके बाद अवधेश सिंह के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है.



लेकिन अब सूत्रों की माने तो बीजेपी हाई कमान ने लखीमपुर थप्पड़ कांड पर जानकारी मांग ली है. विधायक योगेश वर्मा के साथ ही जो कुछ भी हुआ है उसको लेकर यूपी बीजेपी ने पार्टी हाई कमान को जानकारी दी है. दूसरी ओर बीजेपी हाईकमान ने इस घटना पर चिंता जताई है. पार्टी हाई कमान ने इस मामले में पिछड़ा बनाम अगड़ा की सियासत को देखते हुए सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है.


पहले ही दी थी रिपोर्ट
सूत्रों की माने तो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने अवध क्षेत्र के प्रभारी महामंत्री संजय राय को लखीमपुर भेजकर मामला सुलझाने की जिम्मेदारी दी है. इसके साथ ही इस मामले की रिपोर्ट मांगी गई है. हाई कमान के पास प्रदेश नेतृत्व के जाने से पहले संजय राय ने अध्यक्ष और संगठन महामंत्री को इस मामले की रिपोर्ट दी थी.


यूपी में इन लोगों को तोहफा देगी योगी सरकार, मिलेगी सस्ती बिजली, किसानों के लिए भी बड़ा ऐलान


बता दें कि इस मामले के बाद कई समर्थक और खासकर पिछड़ा विधायकों के साथ योगेश वर्मा विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से मिलने पहुंचेंगे. सूत्रों की माने तो दोनों के बीच यह मुलाकात सोमवार की शाम को होगी. उनके साथ करीब 25 विधायकों के जाने की संभावना है.