एक्सप्लोरर
Advertisement
Watch: 'गंगा पर चलने वाले क्रूज में शराब परोसने वाला बार भी है', अखिलेश यादव ने साधा बीजेपी पर निशाना
Akhilesh Yadav News: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि "बीजेपी के लोग शोर करने और प्रचार करने में बहुत आगे हैं. ये जो पानी का जहाज है, वो अकेला क्रूज नहीं है, उसमें बार भी है.
Akhilesh Yadav On MV Ganga Vilas Cruise: वाराणसी (Varanasi) में शुरू किए एमवी गंगा विलास क्रूज (MV Gnaga Vilas Cruise) को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी (BJP) पर हमला किया है. अखिलेश यादव ने कहा कि "हमने सुना है कि पवित्र गंगा नदी (Ganga River) पर चलने वाले इस क्रूज पर शराब परोसने वाला बार भी है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब ये तो बीजेपी वाले ही बता सकते हैं कि क्रूज पर बार है या नहीं, हम तो उसके अंदर गए नहीं है."
सपा अध्यक्ष ने एक प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान गंगा विलास क्रूज को लेकर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि "ये जो पानी का जहाज जो चल रहा है, वो कई सालों से चल रहा है. ये नया नहीं है, मुझे तो किसी ने जानकारी दी है कि ये पिछले 17 साल से चल रहा है. इसमें बस कुछ हिस्सा जोड़ दिया है और ये लोग उसको कह रहे हैं कि हमने शुरू किया है." अखिलेश यादव ने कहा कि "बीजेपी के लोग शोर करने और प्रचार करने में बहुत आगे हैं. सुनने में तो यहां तक आया है कि ये जो पानी का जहाज, क्रूज है, वो अकेला क्रूज नहीं है, उसमें बार भी सुनने में आ रहा है.
गंगा विलास क्रूज को लेकर साधा निशाना
अखिलेश यादव ने कहा कि "मां गंगा पर अभी तक तो आरती सुनते थे, पूजा पाठ की चीज़े सुनते हैं, हम लोग कई बार वहां पर नाव में बैठे हैं तो लोग समझाते हैं कि ये चीज़ करनी है ये चीज नहीं करनी है. ये धार्मिक स्थान है. अब ये क्रूज में बार है या नहीं है ये तो बीजेपी वाले ही बता सकते हैं. हम तो उसके अंदर गए नहीं हैं.
सपा अध्यक्ष लगातार गंगा क्रूज को लेकर सरकार पर हमला बोल रहे हैं. इससे पहले उन्होंने नाविकों को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि अब क्या सरकार नाविकों का भी रोजगार छीनेंगी. भाजपा की धार्मिक स्थलों को पर्यटन स्थल बनाकर पैसा कमाने की नीति निंदनीय है. पूरी दुनिया के लोग काशी का अध्यात्म का अनुभव करने आते हैं विलास-विहार के लिए नहीं. बीजेपी बाहरी चकाचौंध से असल मुद्दों को ढक नहीं पाएगी.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ही वाराणसी से दुनिया के सबसे लंबे क्रूज को हरी झंडी दिखाई है. ये क्रूज वाराणसी से असम के डिब्रूगढ़ तक का सफर 51 दिनों में पूरा करेगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement
प्रफुल्ल सारडाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion