Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की सियासत में इन दिनों पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी सुर्खियों में हैं. उन्होंने अपना नामांकन पत्र तो ख़रीद लिया है लेकिन वो किसी पार्टी से चुनाव लड़ेंगे ये साफ नहीं हो पाया है. बीजेपी से उनका टिकट कटने के कयास हैं, ऐसे में क्या वो सपा से चुनाव लड़ सकते हैं. क्या सपा में वरुण गांधी के लिए दरवाजे खुले हैं, इस पर अखिलेश यादव ने खुलकर बात की. 


एबीपी न्यूज के खास कार्यक्रम घोषणा पत्र में जब अखिलेश यादव से वरुण गांधी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, 'वरुण गांधी को लेकर अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है. मुझे इसकी जानकारी नहीं है. हालांकि जब उनसे पूछा गया कि क्या वरुण के लिए सपा के दरवाजे खुले हैं तो अखिलेश ने कहा, पार्टी का सॉफ्ट कॉर्नर तो रहेगा.


वरुण गांधी पर क्या बोले अखिलेश 
अखिलेश यादव ने कहा, अगर कोई अच्छा प्रत्याशी मिल जाएगा. बीजेपी के लोग हमारे उम्मीदवार पर डाका डाल रहे हैं तो अगर उनकी पार्टी का कोई अच्छा प्रत्याशी आ रहा होगा तो हम भी उसके नाम पर विचार करेंगे. 



यूपी में सपा ने कांग्रेस को 17 सीटें दी है लेकिन कांग्रेस की ओर से अब तक किसी प्रत्याशी के नाम का एलान किया है. इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस किसे लड़ाएगी किस नहीं ये उसका फ़ैसला है लेकिन कांग्रेस जिसे भी उतारेगी उन सीटों पर सपा का समर्थक उनके साथ खड़ा दिखाई देगा. 


गठबंधन में क्या बहस होगी- सपा प्रमुख
बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि अब चुनाव की तारीखें आ गई है. अब गठबंधन में क्या बहस होगी...अगर होली नहीं होती तो नॉमिनेशन भी हो गए होते, अब बहुत देर हो चुकी है. इंडिया गठबंधन बन चुका है और दिखाई भी दे रहा है. भाजपा के घमंड का घड़ा इस बार जनता फोड़ देगी. 


जयंत चौधरी को लेकर अखिलेश यादव ने कहा, उन्होंने (जयंत चौधरी) ने जो-जो हमसे कहा, हमने उसे स्वीकार किया. बस मुजफ्फरनगर सीट पर मैंने कहा कि आप अपने परिवार से किसी को लड़ाना चाहते है तो मैं इसके लिए तैयार हूं मेरी पसंद हरेंद्र मलिक थे. वो उनसे मिले और बातचीत की बाद में पता चला कि वो छोड़ गए. रालोद की वजह से हमने एक नहीं दो-दो सीट खोईं. रालोद ने हमारा साथ नहीं दिया.


AMU में होली खेलने को लेकर दो गुटों में झड़प, कई छात्रों पर गंभीर धाराओं में FIR, गिरफ्तारी की मांग