UP Politics: 'सपा उनके साथ, जमानत के लिए करेंगे प्रयास', आजम खान को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा बयान
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आजम खान को लेकर हुए विवाद पर अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हम समाजवादी पार्टी आजम खान के साथ है.
![UP Politics: 'सपा उनके साथ, जमानत के लिए करेंगे प्रयास', आजम खान को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा बयान Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav reply on azam khan controversy and also says on meeting delegation in jail ann UP Politics: 'सपा उनके साथ, जमानत के लिए करेंगे प्रयास', आजम खान को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/24/dc5da7986624b479485037abb0cba4af_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता आजम खान (Azam Khan) को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बड़ा बयान दिया है. आजम खान विवाद पर अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा उनके साथ है. वहीं, जेल में सपा प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात से आजम खान के इनकार करने पर सपा अध्यक्ष ने भी पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है.
क्या बोले अखिलेश यादव
जेल में सपा प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात से आजम खान के इनकार करने पर सपा प्रमुख ने कहा कि इस बारे में उन्हें जानकारी नहीं है. अखिलेश यादव ने कहा कि आजम खान की जमानत के लिए समाजवादी पार्टी हर संभव कोशिश करेगी. अखिलेश यादव की ये प्रतिक्रिया ऐसे वक्त में आई है जब आजम खान को लेकर विवाद लगाता बढ़ता जा रहा था.
क्या बोले थे प्रभारी
पिछले दिनों सपा विधायक आजम खान के द्वारा पार्टी से नाराजगी की लगातार खबरें आ रही थी. इस मामले में रामपुर में आजम खान के प्रभारी फसाहत खान उर्फ शानू ने बयान दिया था. तब उन्होंने अखिलेश यादव पर बड़े आरोप लगाये थे और कहा था कि वे नहीं चाहते कि आजम खान जेल से बाहर आएं. उन्होंने बताया था कि वह खुद आजम खान की मशावरती काउन्सिल का सदस्य होने के नाते पांच बार अखिलेश यादव से मिले, लेकिन अखिलेश यादव ने आजम खान की मदद करने से मना कर दिया.
क्या बोले थे शिवपाल यादव
इसके बाद अखिलेश यादव से नाराज चाचा शिवपाल यादव ने भी जेल में जाकर आजम खान से मुलाकात की थी. तब उन्होंने कहा था कि उचित समय आने पर राजनैतिक निर्णय लिया जाएगा, अभी कहना जल्दबाजी है. आजम के लिए सपा को संघर्ष और आन्दोलन करना चाहिए था. लेकिन नहीं हुआ ये बहुत बड़ा दुर्भाग्य है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)