UP Politics: सीएम योगी के गिद्ध और सुअर वाले बयान पर अखिलेश यादव बोले- 'सीता का हरण रावण भी...'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गिद्ध और सुअर वाले बयान पर जमकर सियासत हो रही है. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि गिद्ध का प्रजनन सेंटर बनाया है. गिद्ध कहकर किसको अपमानित कर रहे थे?

UP News: उत्तर प्रदेश विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा गिद्ध और सुअर से तुलना करने पर सियासी पारा हाई हो गया है. मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने संसदीय क्षेत्र कन्नौज पहुंचे. यहां अखिलेश यादव निजी कार्यक्रमों में शामिल हुए. मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ के गिद्ध और सुअर वाले बयान पर पलटवार किया.
सपा प्रमुख ने अपने बयान में कहा कि गोरखपुर में गिद्ध के लिए क्या बनवाया गया है ये बताए. गिद्ध का प्रजनन सेंटर बनाया है. गिद्ध कहकर किसको अपमानित कर रहे थे, क्या उन लोगों को कह रहे थे जिनका कोई अपना खोया था. वह तलाश रहे थे क्या ढूंढने वालो को सरकार गिद्ध बोल रही थी. सबसे बड़ा सवाल है ये जो सुअर का नाम ले रहे है, ये हम लोगों ने किसी ने नहीं कहा. गंगा का पानी खराब है. सीता का हरण करने वाला रावण भी साधु के भेष आया था, हमें सचेत रहना चाहिए.
गंगा का पानी नहाने लायक नहीं- सपा प्रमुख
अखिलेश यादव ने कहा कि सेंट्रल पोल्यूशन बोर्ड ने कहा है, पानी गंदा है. गंगा का पानी नहाने लायक नहीं है. मुझे तो लग रहा है कि दिल्ली और लखनऊ के झगड़े में एक-दूसरे को गाली दे रहे हैं. इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए लिखा था, 'लेकिन महाकुंभ में जिन्होंने अपनों को तलाशा उन्हें न तो अपने उन परिवारवालों का नाम मृतकों की सूची में मिला, जो हमेशा के लिए खो गये और न ही खोया-पाया के रजिस्टर में.'
सीएम योगी के गिद्ध और सुअर वाले बयान पर भड़के स्वामी रामशंकर, कहा- 'स्वीकार नहीं, हम सभी...'
अखिलेश यादव ने आगे कहा था अशोभनीय कथनों का उच्चारण बताता है कि मानसिकता जब नकारात्मकता के चरम पर होती है तो देश, काल, स्थान की गरिमा का ख़्याल न करते हुए शब्दों के रूप में प्रकट होती है. ‘महाकुंभ’ जैसे पावन-पवित्र धार्मिक-आध्यात्मिक पर्व के संबंध में बोलते समय शब्दों का चयन, इस अवसर के मान और प्रतिष्ठा के अनुकूल होना चाहिए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

