UP News: उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में हार के बाद से ही समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के खिलाफ गठबंधन के नेता बयानबाजी कर रहे थे. इस दौरान सुभाषपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने तो उन्हें एसी कमरों से बाहर निकल कर सड़क पर जनता के बीच जाने तक की सलाह दे दी. वहीं उपचुनाव में सपा प्रमुख के प्रचार नहीं करने पर खूब बयानबाजी हुई. अब इन सब मुद्दों पर अखिलेश यादव ने पहली बार जवाब दिया है. 


दिया ये जवाब
अखिलेश यादव ने मंगलवार को आजमगढ़ और रामपुर में प्रचार नहीं करने जाने के सवाल पर कहा, "पार्टी पदाधिकारियों ने मना किया था. लेकिन क्या पता था अधिकारी वोटर को निकलने नहीं देंगे, पैसा बंटेगा और ट्रक से शराब आएगा. मुझे उम्मीद थी और मुझे भरोसा दिया गया था कि मेरे वहां जाने की कोई जरूरत नहीं है." 


UP News: बढ़ सकती हैं Azam Khan के परिवार की मुश्किलें, बेटे अब्दुल्ला और पत्नी को ईडी ने जारी किया नोटिस


हार पर दिया ये जवाब
वहीं सपा प्रमुख से उपचुनाव में हार के सवाल जब पूछे गए तो उन्होंने आरोप लगाया कि शासन-प्रशासन का दुरुपयोग किया गया. सपा के वोटर्स को चिंहित करके हटाया गया है. बीजेपी ने संस्थाओं का इस्तेमाल किया है. वहां पैसा खर्च किया गया है. इन दोनों जगहों पर लोगों को फोन करके धमकाया गया है. यहां के प्रधानों को धमकाया गया और प्रशासन का दुरुपयोग किया गया. 


बता दें कि बीते दिनों लोकसभा उपचुनाव में मिली हार के बाद भी सुभासपा नेता ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को सलाह दी थी. अब अखिलेश ने कहा है कि सलाह की जरूरत नहीं. राजभर ने बलिया के रसड़ा में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अपने दम पर नहीं बल्कि अपने पिता मुलायम सिंह यादव की कृपा से मुख्यमंत्री बने थे. 


ये भी पढ़ें-


OP Rajbhar की सलाह पर Akhilesh Yadav ने दी पहली प्रतिक्रिया, कहा- सपा को किसी के सलाह की जरूरत नहीं