UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी कितने भी प्रयोग कर ले लेकिन उसका प्रयोग सफल नहीं होने वाला है और अब उसकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. सपा प्रमुख ने अयोध्या (Ayodhya) का एक दिवसीय दौरा किया.
अखिलेश यादव ने अपने अयोध्या प्रवास के दौरान जिले के विभिन्न स्थानों पर सपा कार्यकर्ताओं और पार्टी के प्रमुख नेताओं से मुलाकात की. उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं से संवाद के दौरान उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में कड़ी लड़ाई के लिए तैयार रहने का आह्वान किया. सपा के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने अध्यक्ष के लिए लखनऊ से लेकर अयोध्या तक भव्य स्वागत का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा, ''बीजेपी कितने भी प्रयोग कर ले, वो प्रयोग सफल नहीं होने वाले हैं, बीजेपी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं, 2024 में सपा और उसके सहयोगियों की ऐतिहासिक जीत होगी.''
यह पूछे जाने पर कि क्या वरुण गांधी सपा उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ सकते हैं, इस सवाल पर अखिलेश ने सीधे जवाब देने की बजाय कहा, ''सपा उसी को मैदान में उतारेगी जो कड़ा मुकाबला कर सके.'' गौरतलब है कि पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी किसानों समेत अनेक मुद्दों पर मुखर रहे हैं. ऐसे में यह भी कयास लगने लगा कि गांधी अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी सपा के उम्मीदवार हो सकते हैं.
UP News: सिखों और आदिवासियों को UCC से अलग रखने पर सपा सांसद ने उठाए सवाल, क्या बोले एसटी हसन?
बीजेपी पर तीखा तंज
बीजेपी सरकार पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी करते हुए, अखिलेश यादव ने कहा, 'जो लोग एक अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था के सपने दिखा रहे हैं, वे सड़कों से आवारा मवेशियों को हटाने में सफल नहीं हो पा रहे हैं.'' उन्होंने तंज किया, 'उत्तर प्रदेश की सड़कों पर यातायात प्रबंधन मवेशियों द्वारा किया जा रहा है.' वरिष्ठ सपा नेता हाजी फिरोज खां गब्बर के रौनाही स्थित आवास पर संगठन की अनौपचारिक बैठक में यादव ने कहा कि भाजपा से मुकाबला करने के लिए सभी को तैयार रहना होगा. उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर अपनी आवाज उठाने का निर्देश दिया.
महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विभाजन पर अखिलेश यादव ने कहा, 'बीजेपी हमेशा इस तरह के प्रयोग करती रही है, बीजेपी हमेशा कहती रही है कि भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा.'' उन्होंने सवाल किया कि पार्टियों को तोड़ना क्या भ्रष्टाचार नहीं है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘वे दूसरी पार्टी के विधायकों को अपने पक्ष में लाने के लिए पैसे देते हैं, क्या यह भ्रष्टाचार नहीं है?'' अखिलेश ने कहा, 'इस तरह के कार्यों से भाजपा ने हमेशा लोकतंत्र को कमजोर करने और जनता द्वारा दिए गए जनादेश का अपमान करने की कोशिश की है.'