UP News: उत्तर प्रदेश में विधानसभा के मानसून सत्र (UP Monsoon Session) का पहला दिन काफी गहमागहमी भरा रहा. राज्‍य की मुख्‍य विपक्षी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) द्वारा 'पैदल मार्च' निकाला गया. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) ने कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि यूपी अभाव और अराजकता के लिए कोई स्थान नहीं है. जिसके बाद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सीएम योगी के इस बयान पर पलटवार किया है. 


सपा प्रमुख ने अपने ट्वीट में लिखा, "कोई कह रहा है “यूपी में अभाव और अराजकता के लिए कोई स्थान नहीं है” जनता पूछ रही है फिर आप यहाँ क्या कर रहे हैं? सच ये है कि बीजेपी ने ‘अभाव’ के साथ-साथ हर चीज के ‘भाव’ बढ़ा दिए हैं और वो खुद संविधान विरोधी काम करके ‘अराजकता’ की प्रतीक बन गयी है. जनता के लिए बीजेपी भार बन गयी है."



UP Politics: 'एसी कमरे से कभी-कभार निकलने वाले....', सपा के प्रदर्शन पर BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का हमला


सीएम योगी ने दिया थी ये बयान
इससे पहले सीएम योगी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, "25 करोड़ लोगों के हितों के लिए डबल इंजन की सरकार बिना भेदभाव के कार्य कर रही है. डबल इंजन की सरकार समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को शासन की योजानाओं का लाभ पहुंचा रही है. विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हुए भी यहां अभाव और अराजकता के लिए जगह नहीं है."



वहीं सपा के पैदल मार्च पर सीएम योगी ने कहा, "किसी भी दल और व्यक्ति को लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखने में कहीं कोई बुराई नहीं है. अगर समाजवादी पार्टी ने अनुमति मांगी होगी तो जो भी सरल मार्ग होगा प्रशासन ने उनको उपलब्ध कराया होगा. मुझे लगता है कि समाजवादी पार्टी से यह उम्मीद करना कि वह किसी नियम या किसी शिष्टाचार को माने, यह केवल एक कपोल कल्पना ही कही जा सकती है." जिसके बाद सपा प्रमुख ने सीएम योगी के बयान पर पलटवार किया है. 


ये भी पढ़ें-


Share Market में पैसा दोगुना करने के नाम पर 500 करोड़ की ठगी, दिल्ली से मुबंई तक फैला है नेटवर्क