UP News: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को कहा था कि एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में भारत पिछले तीन साल से 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को फ्री में राशन (Free Ration) दे रहा है, तो वहीं पाकिस्तान (Pakistan) में रोटी के लाले पड़े हुए हैं. अब मुख्यमंत्री के इस बयान पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पलटवार किया है.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ शुक्रवार को मंच साझा करते हुए सीएम योगी द्वारा दिए गए बयान पर सपा प्रमुख ने करारा पलटवार किया है. अखिलेश यादव ने शनिवार को जवाब देते हुए ट्वीट किया, "संदर्भ: उप्र के मुख्यमंत्री जी पाकिस्तान के मुक़ाबले बेहतर होने की बात कह रहे हैं." इसके बाद उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा, "तुलना का स्वर्ण नियम: तुलना हमेशा अपने से श्रेष्ठ से करनी चाहिए."
क्या बोले थे सीएम योगी?
दरअसल, सीएम योगी ने ये बयान कौशांबी महोत्सव-2023 के शुभारंभ कार्यक्रम में के दौरान दिया था. प्रधनमंत्री मोदी के प्रेरणा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश एक नई ऊंचाई की ओर आगे बढ़ रहा है. आज प्रदेश अनेक क्षेत्रों में प्रगति कर रहा है, जिसकी एक नई तस्वीर हम सबके सामने है. कौशांबी बौद्धकालीन परंपरा से जुड़े हुए 16 महाजनपदों में से एक रहा है. रामायणकाल में भी भगवान श्रीराम ने वन गमन के समय एक रात्रि इसी जनपद में विश्राम किया था.
हालांकि इस दौरान सपा विधायक पल्लवी पटेल को हाउस अरेस्ट किए जाने का मामला भी काफी चर्चा में रहा. इसकी तस्वीर साझा करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा, "विपक्ष की एक माननीय महिला विधायक डॉ. पल्लवी पटेल जी को अपने विधानसभा क्षेत्र कौशांबी के स्थापना दिवस पर जनता से न मिलने देने के लिए प्रशासन द्वारा नज़र बंद करना, भाजपाई नकारात्मक राजनीति का बेहद संकीर्ण रूप है. कौशांबी की जनता लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाएगी."