मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के 'हमारा आनाज खाकर मोटे हुए चूहे' वाले बयान पर Akhilesh Yadav का पलटवार, कही ये बात
यूपी सरकार के गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी (Laxmi Narayan Chaudhary) का एक बयान काफी चर्चा में है. अब इस पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी पलटवार किया है.
![मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के 'हमारा आनाज खाकर मोटे हुए चूहे' वाले बयान पर Akhilesh Yadav का पलटवार, कही ये बात Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav Reply to Minister Laxmi Narayan Chaudhary on his Comment over UP Violence मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के 'हमारा आनाज खाकर मोटे हुए चूहे' वाले बयान पर Akhilesh Yadav का पलटवार, कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/14/725942d768f14b1f6dd490771260f75d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों हुई हिंसा के बाद अब राजनीतिक बयानबाजी लगातार बढ़ती जा रही है. सोमवार को यूपी सरकार के गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी (Laxmi Narayan Chaudhary) का एक बयान काफी चर्चा में आया. उन्होंने कहा था कि हमारा आनाज खाकर मोटे हुए चूहे अब हमारा ही कालीन काट रहे हैं. मंत्री की इस टिप्पणी पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने निशाना साधा है.
क्यो बोले अखिलेश यादव?
अखिलेश यादव ने मंत्री की इस टिप्पणी पर ट्वीट कर लिखा, "अपने देश के नागरिकों की अपमानजनक उपमा करना संकीर्ण सोच का प्रतीक है. जहां लोगों के पास खाने को अन्न नहीं है, वहीं सत्ताधारी खुद कालीन का ऐश्वर्य-भोग करने की बात कह रहे हैं. ये विभेद जनतांत्रिक-भ्रष्टाचार है. इतिहास गवाह है कि जनता अंहकारी सत्ता के नीचे से कालीन खींच लेती है."
PM नरेंद्र मोदी के इस ऐलान से खुश हुए BJP सांसद वरुण गांधी, बोले- 'पीड़ा समझने के लिए धन्यवाद प्रधानमंत्री जी'
क्या बोले थे मंत्री
इससे पहले मंत्री ने सोमवार को कहा था कि मोटा चूहा पत्थरबाज और गोलबाज हो सकता है. कुछ लोगों को बराबर की सुविधा मिलती है लेकिन इसके बाद भी वे देश के विकास में सहयोग नहीं देते हैं. उन्होंने कहा था कि सभी जाति, धर्म और संप्रदाय के लिए सरकार की योजनाएं एक ही तरह से लागू होती है.
बता दें कि ये बयान मंत्री ने बरेली में दिया था. वे बरेली के प्रभारी मंत्री भी हैं, इसी क्रम में वे जिले के दो दिनों के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने जिले के विकासकार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की और कार्यों की समीक्षा भी की.
ये भी पढ़ें-
Shivpal Yadav News: शिवपाल यादव का छलका दर्द, इशारों में अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव पर बोला हमला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)