UP News: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में लग चुकी है. एक ओर बीजेपी (BJP) अपनी रणनीतियों को अमल में लाने लगी है, तो दूसरी ओर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी मोर्चा संभाल लिया है. इसी बीच लोकसभा चुनाव में सपा के प्लान को लेकर पार्टी प्रमुख ने बड़ा खुलासा किया है. 


एबीपी न्यूज के शो प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश यादव से लोकसभा चुनाव को लेकर सवाल किया गया. तब उन्होंने कहा, "बीजेपी से लड़ने के लिए हमें अपने बूथ पर तैयारी करनी होगी. इसके अलावा हमें अपने संगठन को बहुत अच्छा बनाना होगा. इसीलिए हमने अपने पूरे संगठन को भंग किया है. अभी सदस्यता अभियान चल रहा है. करीब एक महीना और सदस्यता अभियान चलेगा."


UP Politics: 'पहले कहा मैनपुरी से लडूंगा चुनाव', मामले ने पकड़ा तूल तो अब शिवपाल सिंह यादव ने दी सफाई


बूथ स्तर पर मजूबत कर रहे संगठन
सपा प्रमुख ने आगे कहा, "इसके बाद हम राष्ट्रीय सम्मेलन करेंगे. इसके बाद आप देखेंगे सपा का बूथ स्तर पर संगठन होगा. आज हमारी पार्टी की कोशिश है कि हर बूथ पर एक सक्रिय सदस्य बन जाएं. इसके लिए हमारी पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता उसी काम में लगे हुए हैं, जो की पिछले एक महीने से चल रहा है. हमारी कोशिश है कि उत्तर प्रदेश में कोई बूथ छुटे नहीं, जहां सपा का सदस्य नहीं बन जाए."


उन्होंने कहा कि वोट हमारे पास हैं. वोट जनता सपा को देना चाहती है, अब केवल हमारे संगठन को वोट पहुंचाने का काम करना है. हम बीजेपी को हराने में कामयाब हो जाएंगे क्योंकि बीजेपी के अंदर इतना झगड़ा है, जिसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता है. नए मंत्री बने हैं, जिसके कारण पुराने मंत्री दुखी बैठे हैं. ये पहले मुख्यमंत्री ऐसे हैं जिनके कहने से मंत्री नहीं बने. सुनने में आ रहा है कि जितना मंत्रियों की बुराई हो उतना ही ये मुख्यमंत्री खुश होते हैं.


ये भी पढ़ें-


Hamirpur News: हमीरपुर में दोहरे हत्याकांड में 28 साल बाद आया फैसला, 17 आरोपियों को एक साथ सुनाई गई उम्र कैद