UP News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा और कहा कि सरकार बदलते ही बुलडोजर की दिशा बदल जाएगी. सपा मुखिया अखिलेश यादव शुक्रवार को लोक जागरण अभियान के तहत फतेहपुर में पार्टी के प्रशिक्षण शिविर को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बुलडोजर वाली बीजेपी सरकार सबसे बड़ी भूमाफिया बीजेपी सरकार है. अयोध्या में बीजेपी नेताओं ने सबसे ज्यादा जमीन पर कब्जा किया है. पिछड़े, दलितों, अल्पसंख्यकों पर अन्याय, अत्याचार कर रही है. लेकिन, याद रखें बुलडोजर का दिमाग नहीं होता है. सरकार बदलेगी तो बुलडोजर की दिशा बदल जाएगी.
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने उत्तर प्रदेश को बर्बाद कर दिया है. बिजली, स्वास्थ्य, पुलिस सब में भारी भ्रष्टाचार है. बीजेपी की विचारधारा के लोगों और उनके मातृ संगठन ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में हुए भारत छोड़ो आंदोलन का विरोध किया था. उसी को छिपाने के लिए अब घर-घर झंडा लगाने का काम करते हैं. बीजेपी के लोगों ने अंग्रेजो के खिलाफ भारत छोड़ो आंदोलन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, क्रांतिकारियों और समाजवादियों का साथ नहीं दिया था.
उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार में आने के बाद बीजेपी नए तरीके का भारत छोड़ो आंदोलन चला रही है. बीजेपी के तमाम करीबी उद्योगपति बैंकों से पैसा लेकर भारत छोड़ गए. बेंगलुरु के उद्योगपति से लेकर गुजरात के कारोबारियों तक की लम्बी सूची है. जनता यह सब जानती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस के दाम बहुत बढ़ा दिए हैं. महंगाई आसमान पर है. बीजेपी गरीबों की जेब काटकर अमीरों की जेब भर रही है.
बड़े पैमाने पर लूट और भ्रष्टाचार
सपा मुखिया ने कहा कि बीजेपी सरकार के विकास कार्यों में भारी भ्रष्टाचार हुआ है. सड़कों में गड्ढे भरे पड़े है. केवल 100 रुपये का राशन देकर गरीबों को धोखा दे रही है. किसानों की आय दुगनी नहीं हुई. खेती का लागत मूल्य दुगना हो गया. अखिलेश यादव ने कहा कि बिजली नहीं आती है लेकिन सरकार भारी भरकम बिजली का बिल भेज देती है. बड़े पैमाने पर लूट और भ्रष्टाचार है. स्वास्थ्य सेवायें खराब हो चुकी है. गरीबों को दवा, इलाज नहीं मिल रहा है.
अग्निवीर योजना की जगह नौजवानों को पूरी नौकरी देंगे
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने नौजवानों को धोखा दिया है. समाजवादी पार्टी की सरकार आएगी तो अग्निवीर योजना की जगह नौजवानों को पूरी नौकरी देंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी दरारजीवी पार्टी है. ये समाज में दरार पैदा कर राजनीति करते हैं. इंडिया गठबंधन से घबराए हुए हैं. बीजेपी अपनी सत्ता बचाने और वोट के लिए लोगों और पार्टियों में दरार डालने का काम करती है.