'कहते थे मिसाइल-बम बनाएंगे...सुतली बम नहीं बनाया', डिफेंस कॉरिडोर का जिक्र कर बोले अखिलेश यादव
Akhilesh Yadav on Defense Corridor: पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि 10 से ज्यादा परीक्षाएं इस सरकार मे रद्द हो गई हैं. पेपर इसलिए लीक करवाया कि नौजवानों को नौकरी न देनी पड़े.
Akhilesh Yadav Banda Rally: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बांदा के अतर्रा कस्बे में सपा प्रत्याशी कृष्णा पटेल के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि बुंदेलखंड की जनता ने जितना धोखा पाया है, इस बार जनता भारतीय जनता पार्टी के अहंकार को खंड-खंड करने का काम करेगी. जिस तरह से समुद्र मंथन हुआ था उसी तरीके से इस बार संविधान मंथन होने जा रहा है, एक तरफ वह लोग हैं जो संविधान को बचाना चाहते हैं दूसरी तरफ वह तकते हैं जो संविधान को बदलना चाहते हैं.
अखिलेश ने कहा समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन जब सरकार बनाएगी राशन की गुणवत्ता बेहतर करके आपको आटा के साथ-साथ डाटा भी फ्री में देने का कार्य करेंगे. आटा जितना स्वास्थ्य के लिए जरूरी है उतना ही डाटा भी भविष्य के लिए बहुत जरूरी. बीजेपी वाले कहते थे कि डिफेंस कॉरिडोर बनाकर यह पर मिसाइल और बम बनाएंगे लेकिन इन्होंने सुतली बम भी नही बनाया. यह जो डबल इंजन की सरकार अपने को कहते हैं इसमें जिसके लिए वोट मांगना है वह इंजन पहले से ही गायब है.
अखिलेश यादव ने कहा कि चार चरण का चुनाव हो चुका है, जो चार चरणों में वोट पड़े हैं भारतीय जनता पार्टी चारों खाने चित हो गई है. जनता इनका हिसाब किताब भी करने जा रही है क्योंकि 10 साल दिल्ली के सरकार के और 7 साल उत्तर प्रदेश की सरकार का हिसाब किताब लेना है. इन्होंने वादा किया था कि किसानों की आय दो गुनी हो जाएगी किसी भी किसान भाई के किसान की फसल नहीं हुई दोगुनी नहीं हुई है. इस सरकार में दवाईयां, खाद सब महंगी हुई न केवल महंगी हुई बल्कि उन्होंने खाद की बोरी से भी चोरी कर ली अब हर खाद की बोरी से 10 किलो की चोरी हो रही है.
10 से ज्यादा परीक्षाएं इस सरकार मे रद्द हो गईं- अखिलेश यादव
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि 10 से ज्यादा परीक्षाएं इस सरकार मे रद्द हो गई हैं. पेपर इसलिए लीक करवाया कि नौजवानों को नौकरी न देनी पड़े और पीडीए परिवार के लोगों को आरक्षण देना पड़ेगा. पेपर रद्द होने की वजह से उत्तर प्रदेश के 7 लाख नवजवानों का भविष्य अंधकार में पड़ गया है. भारतीय जनता पार्टी ने अभी तो फौजी की नौकरी 4 साल की की है अगर उनकी सरकार आए तो खाकी वर्दी पहनने वाले भाइयों की नौकरी 3 साल की कर देंगे.
वैक्सीन से लोगों की जान को खतरा- अखिलेश यादव
सपा नेता ने कहा सबको वैक्सीन लगा दिया को-वैक्सीन वाले ही उसे पर सवाल उठा रहे हैं बिना चेक किया जितने वैक्सीन लगवा दी है जिससे तमाम लोगों को जानकर खतरा पैदा हो गया. हर-घर जल योजना में जितना पैसा आया है अगर वह ईमानदारी से लग गय हर घर तक पानी पहुंच गया होता लेकिन यह पैसा बीजेपी वालों की जेब में पहुंच रहा है.
बीजेपी और बीएसपी ने हाथ मिला लिया- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार बनने पर गरीब माता बहनों को लखपति बनाने का काम किया जाएगा. बीजेपी और बीएसपी ने अंदर ही अंदर हाथ मिला लिया है. जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है जनता का गुस्सा भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ बढ़ता जा रहा है यह जनता का गुस्सा सातवें चरण पर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ सातवें आसमान पर होगा.
ग्रेटर नोएडा: पुलिस चौकी में हिरासत में युवक की मौत मामले में एक्शन, सभी पुलिसकर्मी सस्पेंड