'मठाधीश और माफिया में कोई फर्क नहीं होता', सपा मुखिया अखिलेश यादव किस पर हुए फायर
Lucknow News: सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि हम अपने अयोध्यावासियों को भरोसा दिलाते हैं कि 2 साल के बाद जब सरकार समाजवादियों की आएगी अयोध्या को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाएंगे.
UP News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बीजेपी और बसपा पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि मठाधीश और माफिया में कोई ज्यादा फर्क नहीं होता है. उन्होंने कहा कि जिसकी सोच नकारात्मक हो और जिसका दिल और दिमाग नकारात्मक हो, वह विनाश ही कर सकता है, विकास नहीं कर सकता. वहीं उन्होंने फर्जी एनकाउंटर को लेकर भी भाजपा सरकार पर सवाल खड़े किए.
अयोध्या को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाएंगे- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा "भाजपा ने इतने फर्जी एनकाउंटर किए हैं कि उत्तर प्रदेश को फर्जी एनकाउंटर की राजधानी बना दिया है. कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है जो यह न जानता हो कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में झूठे एनकाउंटर हो रहे हैं, हत्या की जा रही है." वहीं अखिलेश यादव ने अयोध्या का जिक्र कर भी कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि हम अपने अयोध्यावासियों को भरोसा दिलाते हैं कि 2 साल के बाद जब सरकार समाजवादियों की आएगी अयोध्या को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाएंगे."
"मठाधीश और माफिया में कोई ज्यादा फर्क नहीं होता है।"
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) September 12, 2024
- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी pic.twitter.com/3PmC7QqWv0
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा "सरकार ने किसानों को कहीं मुआवजा नहीं दिया जो उनकी मांग थी उसके अनुसार. जब उनके लोगों के पास जमीन पहुंच गई उसके बाद अयोध्या का सर्किल रेट बढ़ा दिया गया.अधिकारी और भारतीय जनता पार्टी के लोग मिलकर के लूट में लग गए हैं. जहां लूट होगी वहां विकास नहीं होगा."
सुल्तानपुर एनकाउंटर पर उठाए सवाल
इसके साथ ही अखिलेश यादव ने सुल्तानपुर एनकाउंटर पर फिर से सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर में जो घटना हुई ऐसी पहले भी हुई है, इससे पहले भी इन्हीं के नेता द्वारा वहां हत्या की गई हैं. ये पहला झूठा एनकाउंटर नही हुआ है, इससे पहले भी एनकाउंटर झूठे हुए और अब तक जितने एनकाउंटर हुए सबसे ज्यादा PDA परिवार के मारे गए.
हरियाणा, जम्मू-कश्मीर चुनाव पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान- CM योगी की वजह से हारेगी BJP