UP Politics: लोकसभा चुनाव से पहले किसके साथ गठबंधन करेगी सपा? अखिलेश यादव का बड़ा एलान
लोकसभा चुनाव में बीजेपी को घेरने के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने तैयारी शुरू कर दी है. सपा प्रमुख ने अब गठबंधन के सवाल पर भी बड़ा एलान कर दिया है.
UP News: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तैयारी में हर पार्टी लग गई है. बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने अपनी रणनीति के अनुसार काम शुरू कर दिया है. बीते कुछ दिनों से गौर किया जाए तो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी राज्य के विभिन्न जिलों में जा कर कार्यकर्ताओं के बीच समय दे रहे हैं. जबकि दूसरी ओर बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने का प्रयास भी हो रहा है.
इस बीच अखिलेश यादव ने एक बड़ा एलान कर दिया है. दरअसल, गुरुवार को अखिलेश यादव पूर्वांचल के दौरे पर थे. तब उनसे विपक्षी एकता को देखते हुए बीजेपी के खिलाफ सपा का किसी और दल के साथ गठबंधन से जुड़ा सवाल पूछा गया. जिसके अखिलेश यादव ने बिल्कुल स्पष्ट कर दिया कि अब सपा यूपी में लोकसभा चुनाव से पहले किसी और दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी. जिससे बीजेपी के खिलाफ एकजुट हो रहे विपक्षी दलों को भी झटका लग सकता है.
UP Politics: अखिलेश यादव के दावे से अलग कहानी बयां कर रही राम गोपाल यादव की ये तस्वीर, जानिए वजह
सभी ईश्वर में विश्वास रखती है सपा
सपा प्रमुख ने एक सवाल के जवाब में स्पष्ट किया है कि सपा सभी ईश्वर में विश्वास रखती है. उन्होंने कहा, ‘‘हम भगवान विष्णु और उनके सभी अवतार को मानते हैं. हम धार्मिक ग्रंथ व आस्था पर चलने वाले हैं.’’ सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां भी सवालों का जवाब नहीं देना चाहते, अपने बचाव में दोनों उप मुख्यमंत्रियों को सामने कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘संविधान सबसे बड़ा धर्म है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमारा लोकतंत्र बरकरार रहे. 2024 की लड़ाई सबसे बड़ी लड़ाई है। यह लोकतंत्र और संविधान बचाने की लड़ाई है. विटामिन ‘ए’ अधिक होने से भी नुकसान है और इसके कम होने से भी नुकसान है. उद्योग और उद्योगपति बढ़ें, लेकिन किसी के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए. ऐसा नहीं कर सकते कि एक उद्योगपति बढ़े और दूसरा न बढ़े.’’