UP Politics: अखिलेश यादव बोले- 'सपा की रेड पावर BJP के लिए रेड जोन', अब मिला ये जवाब
Lok Sabha Elections: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा है कि बीजेपी (BJP) कह रही है कि यूपी में उसकी अधिकांश लोकसभा सीट ‘रेड जोन’ (Red Zone) में हैं.
Lok Sabha Elections 2024: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बुधवार को दावा किया कि बीजेपी (BJP) उत्तर प्रदेश में अपनी ज्यादातर लोकसभा सीटें 'रेड जोन' (Red Zone) में बता रही है और सपा की 'रेड पावर' उसके लिए ‘रेड जोन’ है.
अखिलेश यादव ने एक ट्वीट में कहा, 'अब बीजेपी कह रही है कि उत्तर प्रदेश में उसकी अधिकांश लोकसभा सीट ‘रेड जोन’ में हैं तो इसका अर्थ यह है कि जनता की पक्षधर सपा का लाल रंग, अपना रंग दिखा रहा है. सपा की ‘रेड पॉवर’ ही बीजेपी के लिए ‘रेड जोन’ हैं.' प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने सपा अध्यक्ष के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, 'अखिलेश यादव जी द्वारा किया गया ट्वीट मुंगेरी लाल के हसीन सपने का एक उत्कृष्ट उदाहरण है. इससे ज्यादा कुछ नहीं. सपा प्रमुख को पता होना चाहिए कि 2014 के बाद से उत्तर प्रदेश की जनता सपा की जातिवादी राजनीति को नकार कर विकास की राह पर चल पड़ी है.'
सपा प्रमुख लाल टोपी के ओर इशारा
गौरतलब है कि सपा कार्यकर्ता लाल रंग की टोपी पहनते हैं. माना जा रहा है कि ट्वीट में अखिलेश यादव का इशारा इसी लाल रंग की तरफ था. पीएम मोदी ने दिसंबर 2021 में उत्तर प्रदेश के पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान एक रैली में सपा के कार्यकर्ताओं द्वारा पहनी जाने वाली लाल टोपी की तुलना लाल बत्ती से की थी और कहा था कि यह लाल बत्ती सत्ता की भूख का संकेत देती है. उन्होंने कहा था कि सपा आतंकवादियों को मुक्त करने के लिए उत्तर प्रदेश में सरकार बनाना चाहती है.
दरअसल, सूत्रों की मानें तो 2014 और 2019 के परिणाम के आधार पर बीजेपी ने अंबेडकर नगर, अमरोहा, जौनपुर, लालगंज, सहारनपुर, श्रावस्ती, आजमगढ़, मैनपुरी, रायबरेली, मुरादाबाद, बिजनौर, गाजीपुर, घोसी, रामपुर, संभल और नगीना लोकसभा सीटों को रेड जोन में रखा है. पार्टी का लक्ष्य यूपी में सभी 80 लोकसभा सीटें जीतने का है. इस वजह से रेड जोन वाली सीटों पर पार्टी ने खास तैयारी शुरू की है.