Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी इस बार इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है. इस गठबंधन के तहत कांग्रेस और समाजवादी पार्टी एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन बीते कुछ दिनों से सपा के पुराने नेताओं और साथियों की नाराजगी काफी चर्चा में रही है. बीते दिनों ही अपना दल कमेरावादी के साथ गठबंधन टूटा और उन्होंने अलग चुनाव लड़ने का एलान कर दिया.
अब एबीपी न्यूज के खास कार्यक्रम घोषणापत्र में सपा प्रमुख अखिलेश यादव से इस गठबंधन के टूट ने की वजह पत्रकार संदीप चौधरी ने पूछी तो सपा प्रमुख ने जवाब दिया. पहले तो अखिलेश यादव ने कहा, 'लोग हमारा साथ नहीं छोड़ रहे हैं. उनकी डिमांड को मैं पूरा नहीं कर पा रहा हूं. हमारा लक्ष्य बीजेपी को हराना है.' बाद में उनसे अपना दल कमेरावादी और पल्लवी पटेल से जुड़ा सवाल पूछा गया.
क्या रखी थी डिमांड
पल्लवी पटेल से जुड़े सवाल पर अखिलेश यादव ने अपना दल के द्वारा रखी गई शर्त और डिमांड का खुलासा किया. उन्होंने कहा, 'अगर कोई जीतने वाला प्रत्याशी है उसपर विचार किया जा सकता है. एक सीट के बदले आप तीन सीटें मांग रहे हैं और कुछ भी मांग रहे हैं. ये डिमांड मैं नहीं पूरी कर सकता हूं. क्या मैं राज्यसभा की डिमांड पूरी कर सकता हूं. क्या मैं एमएलसी की डिमांड पूरी कर सकता हूं.'
हालांकि पल्लवी पटेल की पार्टी ने अपने पुराने फैसले को वापस ले लिया है, जिसमें पार्टी ने तीन सीटों पर उम्मीदवार उतारने का एलान किया था. इसकी जानकारी देते हुए पार्टी ने कहा, 'माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव के लिए घोषित सीटों की सूची अग्रिम सूचना तक निरस्त की जाती है. शीघ्र संशोधित नई सूची जारी की जाएगी.'
इससे पहले अपने अपना दल कमेरावादी ने I.N.D.I.A. गठबंधन के तहत उत्तर प्रदेश की तीन सीटों पर उम्मीदवार उतारने का एलान किया था. पार्टी के ओर से फूलपुर, मिर्जापुर और कौशांबी लोकसभा सीट पर उम्मीदवार उतारने का फैसला किया था.