UP News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि देश की दो तिहाई जनता बीजेपी से नाराज है. बीजेपी की केन्द्र और प्रदेश की सरकारों ने जनता को धोखा दिया है. महंगाई, बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है. किसानों की आय दुगना नहीं हुई. किसानों को उनकी फसलों का लागत मूल्य नहीं मिला. बीजेपी सरकार में अगर कोई महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार पर सवाल उठाता है तो सरकार झूठे मुकदमें करती है. जेल भेजकर आवाज दबाती है. पिछले दिनों वाराणसी में दुकानदार ने टमाटर की महंगाई पर प्रदर्शन किया तो उस पर मुकदमा लगाकर जेल भेज दिया.
अखिलेश यादव शनिवार को मैनपुरी के दौरे पर थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने महंगाई बढ़ाकर गरीबों और मध्यम वर्ग की कमर तोड़ दिया है. खाने-पीने के दाम पहले से ही बढ़े हुए थे. अब सरकार सब्जियों के दामों की वृद्धि भी नहीं रोक पा रही हैं. टमाटर के साथ ही, अदरक, मिर्जा और अन्य सब्जियों की कीमतों में भारी वृद्धि हो गई है. दालों की कीमतें पहले ही आसमान पर है. आखिर इस महंगाई का मुनाफा किसकी जेब में जा रहा है?
बिजली संकट से परेशान
सपा प्रमुख ने कहा कि जो कीमतें बढ़ी है उसका मुनाफा न तो पैदा करने वाले किसानों को मिल रहा है और न तो विक्रेताओं को मिल रहा है. सरकार जानबूझ कर अपने व्यवसायियों को मुनाफा करा रही है. इसी तरह से डीजल-पेट्रोल की कीमत इसीलिए बढ़ाया है जिससे उनके उद्योगपति मित्र मुनाफा कमायें. उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश बिजली संकट से परेशान है. बीजेपी सरकार ने बिजली उत्पादन बढ़ाने के लिए एक भी बिजलीघर नहीं बनाया.
उन्होंने कहा कि मणिपुर जैसी घटना इधर दुनिया में कहीं नहीं हुई होगी. इस घटना ने दुनिया में देश की प्रतिष्ठा गिराई है. इस तरह की तस्वीरों से सिर शर्म से झुक जाता है. मणिपुर के मुख्यमंत्री का कहना है कि इस तरह की कई घटनाएं हुई है. मणिपुर में महीनों से हत्या, लूट, और जघन्य घटनाएं हो रही है. आखिर केन्द्र सरकार की इंटेलिजेंस क्या कर रही है? मणिपुर की घटना के लिए आरएसएस की नफरत फैलाने और बांटने वाली राजनीति जिम्मेदार है. मणिपुर की घटना को देखकर आम लोगों के साथ कभी बीजेपी को वोट देने वाली माताएं और बहनें भी आक्रोशित हैं. आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी का सफाया होना तय है.