IT Raid: BBC के दफ्तर पर छापेमारी के बाद अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?
दिल्ली (Delhi) और मुंबई (Mumbai) स्थित बीबीसी (BBC) के दफ्तर पर छापेमारी के बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पहली प्रतिक्रिया आई है.
IT Raid On BBC Office: बीबीसी (BBC) के दिल्ली (Delhi) और मुंबई (Mumbai) स्थित ऑफिस पर मंगलवार का इनकम टैक्स विभाग (Income Tax) ने छापेमारी की है. सूत्रों से जानकारी मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीम मंगलवार को अचानक दिल्ली और मुंबई स्थित बीबीसी के दफ्तर में पहुंची. इसके बाद विभाग ने अपनी छापेमारी शुरू कर दी. छापेमारी की खबर पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Paty) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की प्रतिक्रिया आई है.
बीबीसी ऑफिस में अपनी कार्रवाई के दौरान आयकर विभाग ने पहले कागजों और कंप्यूटर के डेटा को खंगाल रहे हैं. ये रेड सुबह करीब 11.30 बजे पड़ी है. इसके बाद सपा प्रमुख ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "BBC पर छापे की ख़बर ‘वैचारिक आपातकाल’ की घोषणा है." वहीं सूत्रों के अनुसार कार्रवाई के दौरान विभाग द्वारा दफ्तर के अंदर मौजूद सभी कर्मचारियों को फोन का इस्तेमाल नहीं करने को कहा गया है.
किसी से नहीं हो रहा संपर्क
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दफ्तर के सभी कर्मचारियों को एक कमरे में ही रखा गया है. वहीं मुंबई के बीबीसी दफ्तर में किसी से भी संपर्क नहीं हो पा रहा है. दावा किया जा रहा है कि विभाग के अधिकारी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का बैकअप लेंगे और फिर इसे वहां के लोगों को वापस लौटा देंगे. सूत्रों का दावा है कि आयकर विभाग ने कर चोरी की जांच के तहत दिल्ली और मुंबई में बीबीसी के कार्यालयों में एक ‘सर्वे ऑपरेशन’ शुरू किया है.
गौरतलब है कि प्रसारक द्वारा 2002 के गुजरात दंगों और भारत पर दो-भाग के डॉक्यूमेंट्री को प्रसारित करने के कुछ सप्ताह बाद यह औचक कार्रवाई हुई. अधिकारियों ने बताया है कि विभाग कंपनी के कारोबारी परिचालन और उसकी भारतीय इकाई से जुड़े दस्तावेजों पर गौर कर रहा है. एक सर्वे के तहत, आयकर विभाग केवल कंपनी के व्यावसायिक परिसर की ही जांच करता है और इसके प्रवर्तकों या निदेशकों के आवासों और अन्य स्थानों पर छापा नहीं मारता है.