UP Politics: अखिलेश यादव बोले- 'अयोध्या की सच्चाई आप जानते हैं, BJP कर रही साजिश'
Lucknow News: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने जनेश्वर मिश्र की जयंती पर माल्यार्पण करने के बाद लखनऊ में बीजेपी पर जमकर जुबानी हमला बोला है.
![UP Politics: अखिलेश यादव बोले- 'अयोध्या की सच्चाई आप जानते हैं, BJP कर रही साजिश' Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav says truth of Ayodhya bjp is conspiring UP Politics: अखिलेश यादव बोले- 'अयोध्या की सच्चाई आप जानते हैं, BJP कर रही साजिश'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/05/9b7ba532fc10bcaa54ae826f493b31c61722836420910899_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: लखनऊ में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव सोमवा को जनेश्वर मिश्रा की जयंती पर उन्हें माल्यार्पण करने पहुंचे थे. जनेश्वर मिश्र की जयंती पर उन्होंने माल्यार्पण किया, इस दौरान वहां बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं दूसरी ओर सपा प्रमुख ने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर जमकर जुबानी हमला बोला है.
अखिलेश यादव ने कहा कि अयोध्या की सच्चाई आप जानते हैं. उपचुनाव से पहले बीजेपी साजिश कर रही है. मुसलमान के प्रति उनकी सोच अलोकतांत्रिक है. जो लोकतंत्र और संविधान पर भरोसा नहीं करता है वह सीएम योगी नहीं हो सकता है. मुख्यमंत्री जी केवल यादव और मुसलमान का नाम क्यों लिए हैं.
अयोध्या में आरोपी के डीएनए टेस्ट करने की अपनी मांग को फिर उन्होंने दोहराया है. अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस को यादव मिल गया इसलिए जेल भेजा गया. जनता को अब बीजेपी से कोई उम्मीद नहीं है. जिस यादव को पकड़ा गया है वह हूंटिंग में नहीं था. बीजेपी का एक ही काम है काम बिगाड़ना. बीजेपी मुसलमानों के अधिकार को छीन रही है.
2022 की गलती तो नहीं दोहरा रहे अखिलेश यादव? 2027 में सफल हो पाएगी पुरानी चाल!
हाथरस में लोगों की जान गई- सपा प्रमुख
उन्होंने कहा कि बीजेपी मुसलमानों के धार्मिक अधिकार को छीन रही है. हाथरस में लोगों की जान गई है. हरिशंकर तिवारी की प्रतिमा अगर लगाई जा रही है तो क्यों सरकार को दिक्कत हो रहा है. ये सरकार डराकर बुलडोजर चलाकर काम कर रही है. जनेश्वर मिश्रा ने जीवन भर समाजवादी पार्टी के लिए संघर्ष किया है.
उन्होंने कहा कि जनेश्वर मिश्र ने जीवन भर सपा के लिए संघर्ष किया है. जनेश्वर मिश्र ने हर एक वर्ग को जोड़ कर रखा इसलिए समाजवादी आंदोलन जिंदा है. वहीं इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य पर जुबानी हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि एक स्टूल के नेता हैं वह हुकुम पर राजनीति करते हैं. बता दें बीते दिनों वह संसद में भी एक्टिव नजर आए हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)