Mulayam Singh Yadav: अखिलेश यादव का भावुक कर देने वाला ट्वीट, दो तस्वीरें भी की शेयर
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh) के बेटे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक बेहद भावुक करने वाला ट्वीट किया है.
![Mulayam Singh Yadav: अखिलेश यादव का भावुक कर देने वाला ट्वीट, दो तस्वीरें भी की शेयर Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav second reaction after Mulayam Singh Yadav Death Mulayam Singh Yadav: अखिलेश यादव का भावुक कर देने वाला ट्वीट, दो तस्वीरें भी की शेयर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/16/3dde9b2f8bc359a727021ba387927c5c1665883570158369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mulayam Singh Yadav Death: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh) के अंतिम संस्कार के बाद बेटे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने दूसरी बार ट्वीट किया है. सपा प्रमुख ने बेहद ही भावुक करने वाला ट्वीट किया है. अखिलेश यादव ने अपने इस ट्वीट में दो तस्वीरें भी शेयर की हैं.
दरअसल, अखिलेश यादव ने शनिवार देर रात मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार के बाद दूसरा ट्वीट किया है. उन्होंने अपने इस ट्वीट में दो तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव की चिता की राख इकट्ठा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर में उनके साथ चाचा शिवपाल सिंह यादव और परिवार के कई लोग भी दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने अपने ट्वीट में इन दोनों तस्वीरों को शेयर करते हुए सैफई लिखा है.
दूसरी तस्वीर में दिख रहे ये लोग
वहीं दूसरी तस्वीर में सपा प्रमुख अपने पिता की चिता की राख उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर में उनके बेटे भी पीछे खड़े हैं. जबकि एक व्यक्ति अखिलेश यादव की उठाई हुई राख को थाली में ले रहा है. इसके अलावा तस्वीर में अखिलेश के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव भी दिखाई दे रहे हैं. उनके साथ कई और लोग भी वहां मौजूद हैं.
बता दें कि अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार के बाद पहला ट्वीट भी काफी भावुक करने वाला किया था. तब उन्होंने लिखा था, "आज पहली बार लगा, बिन सूरज के उगा सवेरा." तब सपा प्रमुख ने अपने इस ट्वीट में भी दो तस्वीरें शेयर की थी. एक तस्वीर में अखिलेश मुलायम सिंह यादव की चिता के सामने हाथ जोड़े खड़े हैं. जबकि दूसरी तस्वीर में परिवार और सैफई के कई लोग अखिलेश यादव के साथ खड़े दिख रहे थे.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)