UP Politics: BJP विधायकों के साथ नजर आए अखिलेश यादव, मुस्कुराते हुई शेयर की ये खास तस्वीरें
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं. इन तस्वीरों में सपा प्रमुख बीजेपी विधायकों के बीच नजर आ रहे हैं.
UP News: राजनीतिक तौर पर बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) एक-दूसरे के धूर विरोधी हैं. आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को घेरने के लिए विपक्षी दलों का INDIA गठबंधन भी बन रहा है. इस गठबंधन में बीजेपी के खिलाफ सपा भी शामिल है. लेकिन गुरुवार को एक ऐसी तस्वीर सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शेयर की जिसमें वो बीजेपी विधायकों के बीच नजर आ रहे हैं.
दरअसल, गुरुवार को लखनऊ में मध्य उत्तर प्रदेश के विधायकों की एक सर्वदलीय बैठक थी. इस बैठक में बीजेपी और समाजवादी पार्टी के अलावा अन्य दलों के विधायक भी शामिल हुए थे. तस्वीर में अखिलेश यादव के बगल में यूपी विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना भी नजर आ रहे हैं. इसके अलावा तस्वीरों में योगी सरकार में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना भी दिखाई दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
इस तस्वीर को अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है. सपा प्रमुख ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है, 'मध्य उप्र के सर्वदलीय विधायकों के साथ... लोकतंत्र की मुस्कुराती हुई तस्वीरें.' अगले महीने यूपी में विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने वाला है. इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना 'क्षेत्रवार संवाद कार्यक्रम' कर रहे हैं. इसकी कार्यक्रम के तहत गुरुवार को मध्य क्षेत्र के विधायकों के साथ संवाद किया गया.
योगी सरकार के मंत्री असीम अरुण भी मौजूद थे, उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'लखनऊ में आयोजित संवाद कार्यक्रम में मध्य क्षेत्र के विधायकों को बुलाया गया जिसमें अखिलेश यादव जी भी शामिल हुए. किस प्रकार लोकतंत्र को और प्रबल बनाया जा सकता है, क्या best practices अपनाई जाएं और विधायक कैसे अपनी क्षमता को विस्तृत करें, इसपर बहुत सार्थक चर्चा हुई.'
वहीं विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'अगले महीने होने वाले विधानसभा के बजट सत्र से पहले विधायकों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. आज से प्रारंभ हुए क्षेत्रवार संवाद कार्यक्रम के तहत आज मध्य क्षेत्र के कुल 40 विधायको ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की.'