Umesh Pal Murder: अखिलेश यादव के साथ नजर आया उमेश हत्याकांड का मुख्य आरोपी, क्या सपा से है कोई कनेक्शन?
उमेश पाल (Umesh Pal) हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता सदाकत खान (Sadakat Khan) की एक तस्वीर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ सामने आई है.
![Umesh Pal Murder: अखिलेश यादव के साथ नजर आया उमेश हत्याकांड का मुख्य आरोपी, क्या सपा से है कोई कनेक्शन? Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav Seen With Sadakat Khan main Conspirator of Umesh Pal Murder Case of Prayagraj see Photo Umesh Pal Murder: अखिलेश यादव के साथ नजर आया उमेश हत्याकांड का मुख्य आरोपी, क्या सपा से है कोई कनेक्शन?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/28/da40036b473380d3c1e4e8fcd4b81ed91677563942459369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Umesh Pal Murder Case: बीएसपी (BSP) विधायक राजू पाल हत्याकांड (Raju Pal Murder) के मुख्य गवाह उमेश पाल (Umesh Pal) की शुक्रवार को हत्या के मुख्य साजिशकर्ता सदाकत खान (Sadakat Khan) की एक तस्वीर काफी चर्चा में बनी हुई है. इस तस्वीर में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) उनके साथ नजर आ रहे हैं.
अखिलेश यादव के साथ उमेश हत्याकांड के मास्टमाइंड की तस्वीर सामने आने के बाद जुबानी जंग फिर से एक बार तेज हो सकती है. हालांकि इन तस्वीरों को लेकर सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने सवाल हुआ तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. अखिलेश के साथ आरोपी की तस्वीर पर शिवपाल यादव सवाल को टालते हुए नजर आए.
UP Politics: सीएम योगी से मिलीं जया प्रदा, अब इस सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने की चर्चा तेज
सपा का जवाब
जबकि सपा ने भी बीजेपी नेता के साथ सदाकत खान की तस्वीरें साझा की है. तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "सदाकत वर्तमान में BJP का सदस्य था जिसकी फोटो सपा के साथ जोड़ी जा रही. BJP की पूर्व विधायिका नीलम करवरिया के घर पर नीलम के पति उदयभान करवरिया के साथ सदाकत की फोटो BJP के साथ इस घटनाक्रम का कनेक्शन बताती हैं."
सपा ने आगे कहा, "इससे पहले भी एक BJP नेता राहिल इस केस का मास्टरमाइंड पकड़ा जा चुका है. ये हत्या भाजपा ने करवाई है. 2024 के चुनाव में प्रयागराज और आसपास के जिलों में सांप्रदायिक तनाव फैले और भाजपा इसका चुनावी लाभ ले इसीलिए इस घटना को भाजपा ने बकायदा सत्ता का उपयोग करके अंजाम दिलवाया है. भाजपा इस तरह की साजिशें चुनाव के पूर्व करती है जो कि बेहद शर्मनाक है."
जबकि इससे पहले अरबाज को सोमवार को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया. पूरामुफ्ती थाने के सल्लाहपुर के रहने वाले अरबाज की पुलिस मुठभेड़ में मौत हुई. उसपर पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था. उमेश पाल पर हमले के दौरान मुख्य ड्राइविंट सीट से एक व्यक्ति फायरिंग करते हुए उतरा और दूसरा व्यक्ति (अरबाज) ड्राइविंग सीट पर बैठकर गाड़ी को वहां से ले गया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)