UP News: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) जल्द ही एक और बड़ा फैसला ले सकते हैं. सपा प्रमुख ने मंगलवार की देर शाम को चाचा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) से मुलाकात की. इसक मुलाकात के बाद एक बार फिर से पार्टी में कुछ और बड़े फैसले हो सकते हैं. इन दोनों दिग्गज नेताओं के बीच मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई है. 


अखिलेश यादव और चाच शिवपाल के बीच मंगलवार को मुलाकात हुई है. इन दोनों के बीच कई मुद्दों पर करीब आधे घंटे चर्चा हुई है. दोनों के बीच ये मुलाकात शिवपाल सिंह यादव के आवास पर हुई है. इस दौरान पार्टी समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई. इसमें सपा की प्रदेश कार्यकारिणी, रामचरितमानस विवाद पर पार्टी का पक्ष और 'शूद्र' वाले बयानों पर भी चर्चा होने की बात कही जा रही है. अब इस मुलाकात के बाद एक बार सपा प्रमुख बड़ा दांव चल सकते हैं. 


UP Weather Update: यूपी में तेजी से बदलेगा मौसम, मार्च तक 40 डिग्री तापमान पहुंचने का अनुमान, जानिए- आज का अपडेट


इन्हें मिलेगी जगह
दरअसल, बीते दिनों सपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी का एलान किया गया था. हालांकि अभी तक राष्ट्रीय कार्यकारिणी की तीन बार संसोधित लिस्ट जारी हो चुकी है. लेकिन अब जल्द ही सपा की प्रदेश कार्यकारिणी का भी एलान हो सकता है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह नहीं पाने वाले नेताओं को प्रदेश कार्यकारिणी में जगह दी जा सकती है. इसमें सबसे पहले नाम चाचा शिवापल के बेटे आदित्य यादव का सामने आ रहा है. 


गौरतलब है कि बीते दिनों राष्ट्रीय कार्यकारिणी में परिवार के छह लोगों को जगह मिली थी. लेकिन आदित्य यादव को कार्यकारिणी से बाहर रखा गया था. राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पार्टी प्रमुख होने के नाते अखिलेश यादव का नाम सबसे ऊपर था. इसके अलावा राम गोपाल यादव को कार्यकारिणी में राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव बनाया गया था. इसके अलावा शिवपाल यादव को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया. जबकि तेज प्रताप यादव, धर्मेंद्र यादव और अक्षय यादव को सदस्य के तौर पर जगह दी गई थी.