Watch: बाबा रामदेव के 'मुरीद' हुए अखिलेश यादव, शेयर किया ये वीडियो, कहा- 'सपा का काम, बाबा जी प्रणाम'
UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने योगगुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) का एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने लिखा है कि बाबा जी प्रणाम.
UP Politics: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बाबा रामदेव (Baba Ramdev) का एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने योगगुरु का वीडियो शेयर उन्हें प्रणाम भी किया है. इसके अलावा बाबा रामदेव के बयान पर उन्होंने दावा किया है कि ये काम सपा सरकार के दौरान हुआ था.
इस वीडियो में योगगुरु कह रहे हैं, "लखनऊ मेट्रो में हम पहली बार बैठे हैं. हमारे लखनऊ मेट्रो के एमडी केशव कुमार ने मुझसे कहा कि जब आप लखनऊ आए हैं तो देश की सबसे तेज स्पीड से बनने वाली यहां के मेट्रो स्टेशन और उसकी लाइन यहां पर बनी है. इसका कीर्तिमान बनाया है. कई देशों में तो हम चले थे. यूरोप के बाद हिंदूस्तान की मेट्रो में हम पहली बार बैठे हैं."
सपा का काम ~ बाबा जी प्रणाम pic.twitter.com/RWOcODpuDu
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 24, 2023
क्या बोले योगगुरु?
बाबा रामदेव ने कहा, "इसकी स्पीड और इसका कंफर्ट के अलावा इसकी जो अन्य सुविधाएं हैं. जिस तरह से अंडरग्राउंड सारे स्टेशन बने हैं. जिस तरह से रेल चलती है, वह अपने आप में अविस्मरणीय अनुभव है. इससे समय की भी बचत होती है और प्रदुषण भी नहीं होता है. सुरक्षा के अलावा सभी तरह से अपने आप में अच्छा है." ये वीडियो सपा प्रमुख ने अपने अधिकारिक ट्विटर एकाउंट से शेयर किया है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "सपा का काम, बाबा जी प्रणाम." गौरतलब है कि लखनऊ में मेट्रो की शुरूआत 2017 में हुई थी. अभी लखनऊ मेट्रो के अंतर्गत करीब 22 मेट्रो स्टेशन हैं. लखनऊ मेट्रो देश की सातवीं सबसे बड़ी मेट्रो है. जबकि यूपी में सबसे बड़ी मेट्रो नोएडा मेट्रो है.
बता दें कि सपा प्रमुख बीजेपी सरकार पर लगातार ये आरोप लगाते रहे हैं कि योगी सरकार सपा शासनकाल में हुए कामों को दिखा रही है. इकाना स्टेडियम को लेकर विधानसभा में अखिलेश यादव ने गुरुवार को ऐसा ही संदेश दिया था.