UP Politics: कैलाश विजयवर्गीय के बॉयफ्रेंड वाले बयान पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, वीडियो शेयर कर यूं साधा निशाना
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) का वीडियो शेयर कर निशाना साधा है.
UP News: बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के महागठबंधन में शामिल होने पर गुरुवार को एक बयान दिया था. इंदौर (Indore) में उन्होंने कहा जिस तरह अमेरिका (Amercia) में लड़कियां अपने बॉयफ्रेंड बदलती हैं, वैसी ही स्थिति मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की भी है. अब इस बयान पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी पर निशाना साधा है.
कैलाश विजयवर्गीय के बयान का वीडियो अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है. इस दौरान उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "स्त्रियों के बारे में ऐसे नकारात्मक विचार रखनेवाले भाजपाइयों के होते हुए बीजेपी के राज में देश की नारी की स्थिति कैसे सुधरेगी." अखिलेश यादव द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कैलाश विजय विजयवर्गीय का वो बयान सुनाई दे रहा है.
क्या बोले थे कैलाश विजयवर्गीय?
इससे पहले कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को कहा था, "जिस दिन बिहार की सरकार बदली मैं विदेश में था, तब एक व्यक्ति ने बोला कि ये तो हमारे यहां होता है, अमेरिका की लड़कियां कभी भी बॉयफ्रेंड बदल लेती हैं. बिहार के मुख्यमंत्री की भी यही स्थिति है. वे कब किससे हाथ मिला लें, कब किसका हाथ छोड़ दें."
बता दें कि बिहार में नीतीश कुमार की जेडीयू ने एनडीए से गठबंधन तोड़कर राजद के साथ गठबंधन किया है. वहीं महागठबंधन के साथ राज्य में नई सरकार बनाई है. इस सरकार में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री बने हैं. कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा, "बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव द्वारा नारी सम्मान का नया नमूना पेश किया गया." कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान के कारण बीजेपी अब विरोधियों के निशाने पर आ गई है.
ये भी पढ़ें-
UP News: माफिया श्रीप्रकाश शुक्ला का करीबी रहा है पूर्व MLA राजन तिवारी, जानिए- क्यों हुई गिरफ्तारी