UP News: यूपी में बीते 16 जुलाई को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे (Bundelkhand Expressway) का उद्घाटन हुआ था. जिसके बाद एक्सप्रेस-वे के जगह-जगह धंसने की खबरें के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हुई है. अब एक बार फिर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक वीडियो (Video) ट्विटर (Twitter) पर शेयर किया है. सपा प्रमुख ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे (Agra - Lucknow Expressway) पर एक हाथी के घूमने का वीडियो साझा कर शुक्रवार को सरकार पर निशाना साधा है. 


पूर्व मुख्यमंत्री यादव द्वारा साझा किया गया ये वीडियो 25 सेकेंड का है. उन्होंने वीडियो के साथ ट्वीट कर लिखा, "ये तो गनीमत है कि पाबंदी के बावजूद हाथी जी सपा के बनाए मजबूत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर विचरण कर रहे हैं. कहीं गलती से ये बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर चले गये होते तो गुणवत्ता का मारा वो बेचारा इनका वजन सह नहीं पाता. वो खुद खंडित होता और ये चोटिल. एक्सप्रेस-वे सुरक्षा कहां है?"



UP News: कर्नाटक से यूपी को मिली तारीफ पर गदगद बीजेपी के सांसद, कहा- यहां के कानून व्यवस्था की चर्चा पूरे देश में


क्या बोले सीईओ
इस बीच, उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अवनीश अवस्थी का एक बयान आया है. उन्होंने बताया, "घटना आगरा के पास हुई है. किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ और न ही किसी को कोई समस्या हुई."


अधिकारी ने कहा कि हाथी एक्सप्रेस-वे पर आ गया, क्योंकि उसका महावत बारिश से बचने के लिए एक तरफ रुक गया था. इसके बाद महावत आया और अपने हाथी को ले गया. सीईओ ने यह भी कहा कि महावत के खिलाफ कोई कार्रवाई शुरू नहीं की गई है.


बता दें कि बीते दिनों बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के कई जगहों पर धसने की खबर सामने आई. वहीं कई जगहों पर अब भी अधूरे काम की तस्वीरें भी सामने आई हैं. जिसके बाद से यूपी सरकार पर लगातार सवाल उठ रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


UP Flood: यूपी में खतरे के निशान के करीब कई नदियां, वाराणसी, कानपुर और गाजीपुर समेत कई शहरों में ऊफान पर गंगा