(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Politics: अगले मिशन की तैयारी में जुटे अखिलेश यादव, कार्यकर्ताओं को दिया मंत्र
UP News: अखिलेश यादव ने शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से पूरी ताकत के साथ आगामी चुनाव की तैयारी में जुटने को कहा.
Akhilesh Yadav News: लोकसभा चुनाव में 37 सीटें जीतने के बाद समाजपादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ा हुआ है. इस जीत के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अब यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से अभी से तैयारी करने को कहा है. उन्होंने कहा कि हमें आगामी चुनाव में जीत के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ना है.
अखिलेश यादव ने शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से पूरी ताकत के साथ आगामी चुनाव की तैयारी में जुटने को कहा. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में हमारी ताकत बढ़ी हैं जिससे पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं में नई ऊर्जा आई है. सपा ने भारतीय जनता पार्टी के अहंकार को तोड़ने का काम किया है.
कार्यकर्ताओं को दिया तैयारी की संदेश
अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से कहां कि जीत के बाद भी सभी को अपनी भाषा पर संयम रखना है. विवादित टिप्पणियां करने से बचना है और सम्मान करना सीखना होगा, हमें अपनी पार्टी से ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को जोड़ना होगा और उनतक पार्टी की नीति के बारे में जानकारी देनी होगी.
सपा अध्यक्ष ने कहा कि हमें इस ऊर्जा को बरकरार रखना हैं. बीजेपी नेताओं को हार के बाद नींद नहीं आती है. सपा और इंडिया गठबंधन ने मिलकर संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ी है. इस विचारधारा का संघर्ष आगे भी जारी रखना है, हमें लोगों को एक सूत्र में बांधने का काम करना होगा.
सपा अभी से विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी है. इस बैठक में उदय प्रताप सिंह, पार्टी महासचिव शिवपाल सिंह यादव, माता प्रसाद पांडे, राजेंद्र चौधरी, विधायक शाहिद मंज़ूर और गुड्डू जमाली समेत कई अन्य नेता भी मौजूद रहे. बता दे कि इस बार समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा 37 सीटें जीते हैं. जिसके बाद वो प्रदेश की सबसे बड़ी और देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर रह गई है.
Road Accident: उत्तराखंड के बद्रीनाथ हाईवे पर बड़ा हादसा, ट्रेवलर अलकनंदा नदी में गिरी, 10 की मौत