Caste Census News: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि जो लोग कहते हैं कि जातीय जनगणना (Caste Census) नहीं हो सकती, सरकार से हट जाएं. तीन महीने में अगर जातीय जनगणना ना करके दिखाएं समाजवादी लोग तो बताइएगा. सपा अध्यक्ष ने कहा कि "बहुत से पिछड़े, दलित, आदिवासी जिन्हें संविधान से जो अधिकार मिले इस सरकार ने नहीं दिए. इस सरकार को ये बताना चाहिए कि जो वीसी बने खासकर यूपी के उसमें कितने दलित और पिछड़े हैं?"


सपा अध्यक्ष ने कहा कि ये देश का बड़ा सवाल है, एक दिन में समझने से नहीं होगा. अगर आप महाभारत पढ़ोगे तो दानवीर कर्ण के साथ क्या हुआ, कर्ण को कितना अपमानित होना पड़ा. बीजेपी के लोग धर्म के साइंटिस्ट हैं तो बताए कि शूद्र कौन होता है? आगरा, फिरोजाबाद-मैनपुरी दौरे पर पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश ने कहा कि आज देश के एक उद्योगपति को भारतीय जनता पार्टी की मित्रता की जरूरत है. G -20 का आयोजन चल रहा है, अगर समाजवादियों के काम को आगे बढ़ाया जाता तो आखिरी वक्त पर जो तैयारी करनी पड़ रही वो ना करनी पड़ती. एक तरफ तो आप उद्योगपतियों को बजट ना देकर भगा रहे हैं, और एक तरफ आप उद्योगपतियों को लेने जा रहे स्वागत कर रहे. बीजेपी की ये बात समझ नहीं आ रही. 


यूपी की मेट्रो समाजवादियों की देन


सपा अध्यक्ष ने कहा कि मैं यमुना के किनारे की तस्वीर देखता हूँ, वहां भैंसे घूम रहीं, यमुना में पानी नहीं. डिजॉल्व ऑक्सीजन कम होने से मछली मरने लगी हैं. पूर्व सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जितनी भी मेट्रो बन रही है, आगरा, लखनऊ, कानपुर, नोएडा , गाजियाबाद में, ये समाजवादियों की देन है. अगर समाजवादियों ने उस समय में मेट्रो ना दी होती तो ये सरकार इस काम को भी ना कर पाती.


Watch: माफिया हाजी इकबाल की यूनिवर्सिटी के छात्रों ने लगाए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, वीडियो वायरल