India Presidential Election: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अयोध्या (Ayodhya) में कई मुद्दों पर स्पष्ट टिप्पणी की और साथ ही बीजेपी (BJP) पर जमकर हमला भी बोला. राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) पर उन्होंने साफ किया कि 15 जून को दिल्ली (Delhi) में जो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के नेतृत्व में बैठक हो रही है, उसमें जो निर्णय ममता बनर्जी लेंगी समाजवादी पार्टी उसी निर्णय के साथ है.
बुलडोजर पर क्या बोले
वहीं उन्होंने बुलडोजर को लेकर एक बार फिर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि इसको संविदा नहीं रोकेगा, जिस घर पर बुलडोजर चलाया गया वहां पहले नगर निगम के टैक्स लिए जाते थे. बुलडोजर के कारण देश दुनिया में बदनाम हो रहा है. जिसका भी घर चाहोगे बुलडोजर से गिरा दोगे, कितने लोगों के पास कागज हैं. जरा हमें बताओ अयोध्या में भी राजा होंगे, उनसे पूछो क्या उनके महल के कागज हैं. बड़े-बड़े राजाओं के महल के कागज नहीं है.
नौकरियों के ऐलान पर क्या बोले
वहीं उन्होंने आउटसोर्सिंग के जरिए नौकरी देने का विरोध किया. अखिलेश यादव ने कहा कि इससे संविधान का उल्लंघन हो रहा है. जो अधिकार मिलते हैं, उसको भी छीन लिया जा रहा है. प्रधानमंत्री की 10 लाख नौकरियां देने की घोषणा पर चुटकी लेते हुए कहा कि 10 लाख नौकरियां पूरे देश के लिए है कि यह यूपी के लिए.
वहीं ममता की बैठक को लेकर कहा कि जो ममता बनर्जी तय करेंगी, उनके साथ समाजवादी पार्टी का समर्थन होगा, उनका पूरा समर्थन सपा करेगी. हमने अपनी बात साफ कर दी है कि सपा का जो निर्णय है वह ममता बनर्जी के लिए है. वह जो तय करेंगी उनके साथ सपा है.
बीजेपी के संकल्प पत्र पर कही ये बात
अखिलेश यादव ने कहा है कि बीजेपी को अपना संकल्प पत्र उनके पास भेज देना चाहिए, पिछले कार्यकाल में इसी बीजेपी ने कहा था कि हम 70 लाख नौकरी और रोजगार देंगे. यह जो 10 लाख की बात हो रही है मैं बड़ी जिम्मेदारी के साथ कह सकता हूं कि समाजवादी सरकार बनने पर हम लोगों ने वादा किया था, जितने भी सरकारी पद खाली हैं उत्तर प्रदेश में इन सब को भरा जाएगा. अकेले 10 लाख से ज्यादा पा चुके हैं तो क्या उत्तर प्रदेश के नौजवानों के लिए ही 10 लाख है या पूरे देश के नोजवानों के लिए.
ये भी पढ़ें-